Encounter:चोपन थाना में क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ में गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया |
![]() |
सोनभद्र में पुलिस की पशु तस्करों से हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, सात हुए फरार |
सोनभद्र| जनपद के चोपन थाना में क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ में गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया , जबकि अन्य साथी उसे छोड़कर फरार हो गए। पकड़ा गया बदमाश झारखंड का निवासी बताया गया है।
यूपी के सोनभद्र जिले के गुरमुरा के पास गुरुवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ के बाद एक बदमाश पकड़ा गया । पकड़ा गया बदमाश झारखंड का रहने वाला है। पशु तस्करी में उसकी संलिप्तता बताई जा रही है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी हुई है। पुलिस ने उसे चोपन सीएचसी में भर्ती करादिया । मुठभेड़ के दौरान पशु तस्कर के अन्य साथी भागने में सफल हो गए।
खबर है कि चोपन और हाथीनाला थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार रात रानीताली नाले के पास से पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 38 पशुओं को मुक्त कराया गया था। पूछताछ में पुलिस को उनके 8 अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिली। इसी आधार पर पुलिस टीम उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
तस्कर के फरार साथियों को पुलिस को तलाश
जब गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को तस्करों के गुरमुरा के पास मौजूद होने की सूचना मिली। तब पुलिस टीम चिन्हित स्थान पर पहुंची तो तस्कर भागने शुरू कर दिए । तस्करों पर पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली लगने से एक तस्कर मौके पर गिर गया, जबकि अन्य साथी उसे छोड़कर फरार हो गए। घायल तस्कर को पुलिस ने चोपन सीएचसी में भर्ती कराया।
पकड़े गए तस्कर की पहचान रामकिशुन (40) निवासी बामा थाना नगर ऊंटारी जिला गढ़वा झारखंड के रूप में की गई । चोपन एसओ ने बताया कि रामकिशुन पशु तस्करी में लिप्त रहा है। अब उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी राहुल पांडेय भी मौके पर पहुंच गए थे ।