अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ व्यापारियों ने किया धरना-प्रदर्शन,चेताया

अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ व्यापारियों ने किया धरना-प्रदर्शन,चेताया

विद्युत विभाग की घोर लापरवाहीको लेकर कस्बा सहित क्षेत्र में पानी बिजली की समस्या से ऊबकर व्यापारियों ने कमालपुर पंचायत भवन के सामने रोड पर इकट्ठा होकर किया धरना-प्रदर्शन | 


कमालपुर कस्बा मे घूम कर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन व बिजली विभाग के खिलाफ जताया विरोध  

By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print /धीना, चंदौली | पुलिस चौकी कमालपुर स्थानीय कस्बा मे विगत एक हफ्ते से विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती और विद्युत विभाग की घोर लापरवाहीको लेकर कस्बा सहित क्षेत्र मे पानी बिजली की समस्या से ऊबकर  व्यापारियों ने शनिवार की देर शाम को कमालपुर पंचायत भवन के सामने रोड पर इकट्ठा होकर जिलाप्रशासन, विद्युत विभाग तथा सरकार बिरोधी नारा लगाते हुए  कस्बा का एक-एक चप्पा-चप्पा छान  डाला ।




विरोध  प्रदर्शन कमालपुर पंचायत भवन से चलकर अन्दर बाजार होकर मेन रोड से हीरो मोटर साईकिल शोरूम तक गए। पुनः वापस लौट कर पंचायत भवन प्रांगण में ब्यापारियों की मीटिंग हुई जिसमे व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने सभी भुक्त भोगियों को कहा यह हमारा अभी ट्रायल है यदि विद्युत विभाग की नीद नही खुली तो सोमवार से हमारी आर-पार की लड़ाई होगी ।समय रहते हुए जिला प्रशासन विद्युत विभाग पर ठोस कदम नहीं उठाता तो सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।


मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री मनोज अग्रहरी, कोषाध्यक्ष अशोक मौर्य, इमरान बी.डी.सी.,अरविंद सेठ,धीरज तिवारी,निकेश जायसवाल, पुमपुम दुवे ,अशोक अग्रहरी,अमीत गुप्ता,शलीम.,नीरज वर्मा,संतोष अग्रहरी,नागेन्द्र अग्रहरी,बाबू  पिंटू विश्वकर्मा,अंशू,कुंदन वर्मा आदि लोग प्रदर्शन में शामिल रहे ।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |