अलीनगर पुलिस टीम द्वारा एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन जिसमें शराब लदी थी जिसे कुछ लोग वाराणसी से चन्दौली होते हुए बिहार तस्करी करके ले जा रहे थे ।
मुख्य बातें :-
👉थाना अलीनगर पुलिस को चन्द्रखां ओवर ब्रीज के पास से मिली सफलता
👉स्कार्पियो गाड़ी में छुपाकर बिहार प्रांत ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई
👉वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही व चन्दौली स्थित शराब की दुकानों से खरीद कर किए इकट्ठा
By-Diwakar Rai / Purvanchal News Print
चंदौली | जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को देर रात्रि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन जिसमें शराब लदी थी जिसे कुछ लोग वाराणसी से चन्दौली होते हुए बिहार तस्करी करके ले जा रहे थे ।
उन्हें चन्द्रखां ओवर ब्रीज के आगे हेरिटेज से 100 मीटर पहले चन्दौली जाने वाले लेन पर ही पुलिस टीम द्वारा जाम लगाकर सभी वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया |
दरअसल , उस दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो BR-44A6694 को चेक किया गया तो पिछे अवैध शराब लदी पायी गयी। तथा वाहन में दो अभियुक्त जो चालक व परिचालक के सीट पर बैठे थे, को मौके से पकड़ लिया गया।
मौके पर ही जांच पड़ताल पर पाया गया कि इन लोगों के द्वारा बिहार प्रांत में लागू शराब बंदी का भरपूर फायदा उठाते हुये वाराणसी , मिर्जापुर, भदोही व चन्दौली जनपद की शराब की दुकानों से शराब खरीदकर तस्करी कर बिहार प्रांत में ले जाकर उंचे दामो पर बेचते है। यह अपराध इनके द्वारा संगठित होकर एक गिरोह के रुप में किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. दिनेश पासवान पुत्र विशम्भर पासवान निवासी घरबैर थाना दरियांव जिला रोहतास (बिहार)
2.बजरंगी मुशहर पुत्र विश्वनाथ मुशहर नि0 घरबैर थाना दरियांव जिला रोहतास
इनके कब्जे से 11 पेटी 8 PM ट्रेटा पैक ( प्रत्येक पेटी मे 48 टेट्रा पैक ) 180 ml व 5 पेटी रायल स्टेज 375 ml ( प्रत्येक पेटी मे 24 बोतल) व 4 पेटी रायल स्टेज 750 ml ( प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल ) बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 297/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण बरामदगी -
1- स्कार्पियो सफेद रंग।
2- 11 पेटी 8 PM ट्रेटा पैक ( प्रत्येक पेटी मे 48 टेट्रा पैक ) 180 ml
3- 05 पेटी रायल स्टेज 375 ml ( प्रत्येक पेटी मे 24 बोतल)
4- 04 पेटी रायल स्टेज 750 ml ( प्रत्येक पेटी मे 12 बोतल )
(बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत ₹2,80,000/- )
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 जावेद सिद्दीकी चौकी प्रभारी जफरपुरवा थाना अलीनगर , चन्दौली
3. उ0नि0 गंगाधर मौर्य थाना अलीनगर चन्दौली
4. हे0का0 सन्तोष कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5. का0 अनुराग सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली