सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को फर्जीवाड़ा करके अपने जाल में फंसाने वाले अन्तर्प्रान्तीय गिरोह का चन्दौली पुलिस ने भण्डाफोड़ कर दिया है।
👉गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- रु0 ईनाम देने की संस्तुति
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली |सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को फर्जीवाड़ा करके अपने जाल में फंसाने वाले अन्तर्प्रान्तीय गिरोह का जनपद चन्दौली पुलिस ने भण्डाफोड़ कर दिया है। साइबर सेल टीम व थाना अलीनगर पुलिस को संयुक्त रूप से मिली बड़ी सफलता में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं। अन्तर्प्रान्तीय गिरोह द्वारा अब तक उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, झारखण्ड के युवाओं को बड़ी संख्या में अपना शिकार बनाकर लाखों रुपये की ठगी की जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी क्राइम आशुतोष के नेतृत्व में साइबर सेल व थाना अलीनगर की पुलिस टीम द्वारा की गई गिरफ्तारी व बरामदगी। खुलासा व गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से पैसे ऐंठने वाले औऱ सरकारी उपक्रमों के फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले अन्तर्प्रान्तीय गिरोह में पकड़े गये सात शातिर अभियुक्तों की पहचान
1- अभिषेक पाण्डेय पुत्र प्रेमनाथ पाण्डेय निवासी विजयनारायण पुर थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली2- ऋषि यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी विजयनारायण पुर मैढ़ी थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली3- प्रमोद कुमार मण्डल उर्फ बब्लू पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी हर्षनाथपुर थाना सेमरिया जनपद चतरा झारखण्ड4- सौरभ पाण्डेय पुत्र वेद प्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम कुरहना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली5- अनिकेत राघव पुत्र रामजकुमार राघव निवासी दादरी राणा कालोनी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर6- अमनदीप उर्फ रोहन पुत्र प्रमोद निवासी जारचा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर7- दीपक राणा पुत्र बण्टी राणा निवासी कलौदा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई।
सभी को रविवार को देर रात समय करीब साढ़े ग्यारह बजेचन्दरखा गांव के सामने हाईवे के किनारे बन्द पड़े मकान से जहां ये मीटिंग कर रहे थे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ऐसे खुला पूरा मामला-
घटना क्रम के अनुसार 15.09.2023 को आवेदक गण अमित यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी महेवा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली व सुनील यादव पुत्र मनोहर यादव निवासी चन्दरखाँ पोस्ट भरक्षा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली व पंकज कुमार यादव पुत्र दिनेश कुमार निवासी बगयां , पोस्ट भरक्षा थाना अलीनगर , जनपद चन्दौली, .प्रमोद कुमार यादव, शिवा यादव, दीपू यादव निवासीगण ग्राम भीषमपुर चकिया , विपीन यादव,. चन्द्रजीत यादव, निवासी सिकन्दरपुर चकिया,.आदित्य नरायन नि. ग्राम पंडी शिकारगंज तथा अजीत कुमार यादव निवासी सीहर इलिया के द्वारा लिखित सूचना कि वर्ष 2021 दिसम्बर से ही SSC , N.T.P.C , एग्रीकल्चर विभाग झारखण्ड मे नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रूपये अभिषेक पाण्डेय पुत्र प्रेमनाथ पाण्डेय निवासी विजयनारायण पुर थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली, ऋषि यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी विजयनारायण पुर मैढ़ी थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली, सौरभ पाण्डेय पुत्र वेद प्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम कुरहना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली तथा अमनदीप उर्फ रोहन पुत्र प्रमोद निवासी जारचा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा ले लिये जाने तथा फर्जी N.T.P.C लिमिटेड का ज्वाइनिंग लेटर दिये जाने के सम्बन्ध में थाना अलीनगर पर दी गयी जिसके आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 276/23 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि थाना चकिया में मु.अ.सं. 268/2023 धारा 419/420/467/468/471/406/506 भादवि व थाना इलिया में धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि का अभियोग थाना अलीनगर पर पंजीकृत किया गया था ।
पूछताछ में आया सच सामने
अभियुक्तगण से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त गण का एक गिरोह है जिसका मुख्य सरगना प्रमोद कुमार मण्डल है तथा अभिषेक पाण्डेय उसका सहायक हैं। ये लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड में जरूरत मन्द लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लेते हैं। इसके बदले बेरोजगार युवाओं को विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों के फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान करते हैं।
इनलोगों के द्वारा इस कार्य के लिये अलग अलग जगहों पर अलग अलग पदाधिकारी नियुक्त किये जाते हैं जो जनता का विश्वास प्राप्त करते हैं तथा युवाओं को भ्रम में रखकर सरकारी नौकरी दिलाने के लिये पैसा लेते हैं। ठगी से जो पैसा प्राप्त होता है उसको प्रमोद कुमार मण्डल व अभिषेक पाण्डेय को भेजते हैं। गिरोह का मुख्य सरगना प्रमोद कुमार मण्डल ही हैं।
उनके नीचे सहायक के रूप में अभिषेक पाण्डेय हैं तथा अमनदीप उर्फ रोहन, अनिकेत राघव , सौरभ पाण्डेय, ऋषि यादव तथा दीपक राणा स्थानीय पदाधिकारी हैं। ये लोग घूम-घूम कर नेटवर्किंग के माध्यम से अपने स्थानीय कर्मचारी नियुक्त करते हैं। जिनके माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी करते हैं। इन लोगों को जो भी पैसा मिलता है उसमें प्रमोद कुमार मण्डल द्वारा हिस्सेदारी तय की जाती है ।
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान – 24.09.2023 समय – 23.30 बजे , ग्राम चन्दरखा के सामने हाईवे के किनारे बन्द मकान से।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1- मु.अ.सं. 276/23 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2- मु.अ.सं. 268/23 धारा 419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली।
3- मु.अ.सं. 121/23 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि थाना इलिया चन्दौली।
नोट– अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण1.अभिषेक पाण्डेय पुत्र प्रेमनाथ पाण्डेय निवासी विजयनारायण पुर थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष।2.ऋषि यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी विजयनारायण पुर मैढ़ी थाना सैय्यदराजा जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष।3.प्रमोद कुमार मण्डल उर्फ बब्लू पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी हर्षनाथपुर थाना सेमरिया जनपद चतरा झारखण्ड उम्र 41 वर्ष।4.सौरभ पाण्डेय पुत्र वेद प्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम कुरहना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 22 वर्ष।5.अनिकेत राघव पुत्र राजकुमार राघव निवासी दादरी राणा कालोनी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष।6.अमनदीप उर्फ रोहन पुत्र प्रमोद निवासी जारचा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष।7.दीपक राणा पुत्र बण्टी राणा निवासी कलौदा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 21 वर्ष।
विवरण बरामदगी –अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 06 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनी के बरामद हुए हैं इसके अतिरिक्त- निम्नलिखित व्यक्तियों के नाम से जारी फर्जी नियुक्ति पत्र जो बरामद हुए हैं -1.फर्जी नियुक्ति पत्र एनटीपीसी लिमिटेड भारत सरकार के द्वारा पंकज कुमार यादव पुत्र दिनेश कुमार निवासी बगया चन्दौली उत्तर प्रदेश के नाम से दिनांक 16.08.2022 को जारी किया गया है ।2.फर्जी विज्ञापन प्रति प्रयागराज नगर निगम सरोजनी नायडू मार्ग सिविल लाइन प्रयागराज का जिस पर विज्ञापन संख्या वि.स. -10/1479/उ.प्र./20/2022 दिनांक 20/07/2022 अंकित है ।3.फर्जी नियुक्ति पत्र एनटीपीसी लिमिटेड भारत सरकार के द्वारा शिवाजीत यादव पुत्र अदालत यादव निवासी भीष्मपुर कृष्णार्पन चन्दौली के नाम से दिनांकित 16.08.2022 को जारी किया गया ।4.फर्जी नियुक्ति पत्र कृषि पशुपालन एवम् सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार दिनांकित 02.12.2022 जो दीपू यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी भीखमपुर चन्दौली के नाम से जारी किया गया ।5.फर्जी नियुक्ति पत्र राजीव कुमार पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी आंगनबाड़ी केन्द्र के निकट बियाबानी मधरा नालंदा बिहार जो कृषि पशुपालन एवम् सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार नेपाल हाउस डोरण्डा झांसी झारखण्ड दिनांकित 20.10.2022 जो कृषि अनुसंधान कर्ता के पद का है के साथ इम्पलायी इन्फार्मेशन शीट6.झारखण्ड सरकार की मुहर लगी हुई फर्जी अप्लीकेशन फार इम्पलायमेन्ट का फार्म7.एक अदद फर्जी ट्रेनिंग लेटर CISF द्वारा जारी दिनांकित 04.09.2023 जो सोनू कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी भोइजपुर जगदीशपुर भोजपुर बिहार के नाम से जारी किया गया है ।8.फर्जी एकनालेजमेन्ट पर्चा जो अलका कुमारी के नाम से है ।9.फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र फुड कार्पोर्शन आफ इण्डिया द्वारा जारी जो अंकलेश कुमार मण्डल पुत्र पन्ना लाल मण्डल निवासी कुरवा लक्ष्मीपुर अररिया बिहार दिनांकित 16.08.2023 ।10.फर्जी नियुक्ति पत्र वन पर्यावरण एवम् जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी फारेस्ट गार्ड का दिनांकित 04.07.2022 मुकेश कुमार पुत्र अनिल महतो निवासी वार्ड नं. 02 रामपुर बक्सर बिहार ।11.फर्जी नियुक्ति पत्र एनटीपीसी भारत सरकार द्वारा जारी दिनांकित 16.08.2022 विपिन यादव पुत्र रामदेव यादव निवासी सिकन्दरपुर चकिया चन्दौली उत्तर प्रदेश ।12.फर्जी नियुक्ति पत्र भारत सरकार कृषि एवम् किसान कल्याण मंत्रालय कृषि एवम् किसान कल्याण विभाग कृषि भवन नई दिल्ली कार्यालय आदेश दिनांकित 12.04.2022 कृषि अनुसंधानकर्ता के पद पर जो अमित यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी महेवा मुगलसराय चन्दौली के नाम से है ।13.NCERT कार्यालय द्वारा जारी लेटर नं. 274/NCERT/2023 दिनांकित 26.04.2023 आफिस आर्डर नं. 1094/03/2023/NCERT सर्वेयर के पद पर नियुक्ति हेतु जो लितू कुमार महाराणा के नाम से जारी किया गया फर्जी नियुक्ति पत्र ।14.फर्जी कृषि एवम् सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार रांची के लेटर पैड पर बना कृषि पदाधिकारी पद पर प्रशिक्षण हेतु 11 व्यक्तियों के नाम की सूचना।15.फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट सेन्ट्रल रेलवे हास्पिटल नई दिल्ली जो राजा बाबू रैंक TM के नाम से दिनांक 12.02.2022 को जारी किया गया ।16.फर्जी IRCTC द्वारा जारी ज्वाइनिंग लेटर दिनांकित 09.05.2022 जो पी . गंगादेवी पुत्री पाण्डियन निवासी 345 साउथ स्ट्रीट सिखतम्भुर पलायम थुरेयुर त्रिची के नाम से है ।17.भारतीय खाद्य निगम के द्वारा जारी तीन अदद फर्जी आई.डी. कार्ड जिस पर नाम क्रमशः आदर्श कुमार पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी टोडरपुर अहतमल्ली अलीगढ़ , विनोद कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी झांजकलान जीन्द हरियाणा तथा विक्रम सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मुन्ना रेहरी कैथल हरियाणा अंकित है ।18.वन्य एवम् पर्यावरण विभाग डोरण्डा रांची झारखण्ड द्वारा दिनांक 06.05.2022 को जारी फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र जो फारेस्ट गार्ड के पद के लिये है लवकुश पुत्र हरि सिंह निवासी नगला मैंना नीमगांव मथुरा के नाम से है ।19.भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा दिनांक 15.09.2023 को जारी फर्जी नियुक्ति प्रमाणपत्र की फोटो कापी जो सत्यभान गौतम पुत्र रामनगीना निवासी वृन्दावन कुशीनगर उत्तर प्रदेश के नाम से है ।20.भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा दिनांक 24.02.2023 को जारी क्लर्क पोस्ट के लिये फर्जी नियुक्ति पत्र जो विवेक वर्मा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी जालौन उत्तर प्रदेश के नाम से है।21.वन एवम् पर्यावरण विभाग द्वारा दिनांक 02.02.2023 को जारी फारेस्ट गार्ड के पद के लिये फर्जी नियुक्ति पत्र जो मुलायम सिंह यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी मतादीन का पुरा फाफामऊ लेहरा इलाहाबाद के नाम से है।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
साइबर सेल टीम चन्दौली-
1.निरीक्षक अजीत कुमार सिंह प्रभारी साइबर सेल जनपद चन्दौली।
2. हे0का0 पवन यादव
3. हे0का0 सुनील मिश्रा,
4.कम्युटर आपरेटर अशोक शर्मा
5.का0 राहुल कुमार यादव
6. का0 संतोष यादव
7. का0 आशुतोष भारद्वाज
8. का0 नौशाद खां
9. का0अनिल
10. का0 राहुल सिंह
थाना अलीनगर पुलिस टीम -
1- निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर।
2- उ.नि. प्रेमनारायण सिंह चौकी प्रभारी आलूमिल थाना अलीनगर।
3-हे0का पन्नालाल यादव।
4- का0 सुधाकर मिश्रा।
5- का0 प्रभात यादव।