आज शनिवार को ग्राम बरहन में 650 , रैथा में 350 , सीतलपुरा में 100 गोवंश पशुओं में लंपी स्किन डिजीज का टीकाकरण किया गया है |
![]() |
फोटो - गोवंश को टीका लगाते एलइओ सुरेंद्र कुमार |
धीना | राजकीय पशु चिकित्सालय धानापुर के पशु चिकित्साधिकारी डा युद्धवीर सिंह एवम् पशुधन प्रसार अधिकारी सुरेंद्र कुमार तथा समस्त टीम द्वारा आज शनिवार को ग्राम बरहन में 650 , रैथा में 350 , सीतलपुरा में 100 गोवंश पशुओं में लंपी स्किन डिजीज जो सिर्फ गोवंश पशुओं में ही होता है| इस रोग से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया है |