पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार विवेचना निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य बातें :-
👉पंजीकृत अभियोगों में गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र विवेचना निस्तारण करने हेतु दिए गए हैं निर्देश
👉सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा लगातार लंबित विवेचनाओं के गुण-दोष के आधार पर निस्तारण हेतु विवेचकों को किया जा रहा निर्देशित
👉अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा इलिया एवं शहाबगंज के विवेचकों संग बैठक कर की गई समीक्षा
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली |पीड़ित पक्ष को जल्द से जल्द न्याय व अपराधियों को उनके किए अपराध का दण्ड मिल सके, जिससे अपराधी प्रवृत्ती के व्यक्तियों मे भय, आमजनमानस में सुरक्षा का भाव व समाज मे शांति बनी रहे, इस हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार विवेचना निस्तारण का अभियान चलाया जा रहा है।
उसी क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती द्वारा थाना इलिया पर इलिया एवं शहाबगंज थाने के विवेचनाधिकारियों संग ओआर(अर्दली रूम) कर पंजीकृत अभियोगों में प्रचलित विवेचनाओं की समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी त्यौहारों/पर्वों के सम्बन्ध में समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करने सहित सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।