उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रयोगार्थ बीईएल मेक मॉडल 3 ईवीएम मशीनों की एफएलसी प्रक्रिया 25 अगस्त 2023 से प्रारंभ कराई जा चुकी है।
चंदौली| उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रयोगार्थ बीईएल मेक मॉडल 3 ईवीएम मशीनों की एफएलसी प्रक्रिया 25 अगस्त 2023 से प्रारंभ कराई जा चुकी है। ईवीएम मशीनों की एफएलसी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आयोग के निर्देशानुसार बीईएल इंजीनियरों द्वारा 14 सितंबर प्रातः 8:30 बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया आरंभ कराई जानी है| जिसमें आयोग के निर्देशानुसार सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अति आवश्यक है।
इस क्रम में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रयोगार्थ ईवीएम मशीनों की एफएलसी के पश्चात् 14 सितंबर 2023 को नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति स्थित ईवीएम वेयर हाउस में मॉक पोल हेतु उपस्थित होने का कष्ट करें, ताकि मॉक पोल की कार्यवाही प्रारंभ कराई जा सके।