प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी चालक से मोबाइल लूटने वाले 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार किया है।
Highlights:-
👉घटना में प्रयुक्त टीवीएस स्पोर्ट बाइक व लूटी गई मोबाइल बरामद
👉गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में 3-4 अभियोग हैं पंजीकृत
👉थाना धीना पुलिस ने अड़गड़ानन्द इण्टर कालेज के पास से पकड़ा
By -दिवाकर राय /धीना ,चन्दौली |पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराधियों , वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदरविनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय केकुशल मार्गदर्शन में थाना धीना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 99/23 धारा 356 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।
मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि मोबाइल लूट की घटना में प्रयुक्त UP67AT6460 नंबर की टीवीएस स्पोर्ट बाइक के साथ दो व्यक्ति स्वामी अड़गड़ानन्द इण्टर कालेज के सामने खड़े हैं। इस सूचना पर थाना धीना पुलिस टीम द्वारा वादी/पीड़ित को साथ लेकर स्वामी अड़गड़ानन्द इण्टर कालेज से कुछ दूर पहुँचकर घेराबन्दी करते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। वादी मुकदमा द्वारा पहचान किया गया कि यही दोनों व्यक्ति मोबाइल लूटे हैं। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल लूट की घटना की बरामदगी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी था मुखबिर की सूचना पर लूट में इस्तेमाल की गयी बाइक के साथ दोनों मुल्ज़िमों को मयलूट की मोबाइल के साथ रविवार की रात्रि साढ़े पांच बजे शाम अडागड़ानन्द स्कूल के पास गिरफ्तार किया गया |
घटना का विवरण-
दिनांक 09.09.2023 की रात्रि लगभग 22.30 बजे एक ड्राइवर अपने खलासी के साथ पिकप गाड़ी में मुर्गी का चारा लादकर जा रहा था कि टीवीएस स्पोर्ट बाइक UP67AT6460 सवार दो युवक पिकप के सामने अपनी बाइक लगाकर खड़ा कर दिये ।
जब ड्राइवर व खलासी पिकप गाड़ी से उतरे तो बाइक पर पीछे बैठे युवक हरिशंकर सिंह उर्फ गोलू पुत्र कमलेश सिंह नि0 बरहन थाना धीना जिला चन्दौली ने ड्राइवर से कहा कि जो भी पैसे हैं दे दो, जब ड्राइवर ने मना किया तो बाँह ऐंठते हुए उसके जेब से जबरदस्ती टच स्क्रीन मोबाइल निकाल लिया तथा पैसे हेतु अन्य जेबों की तलाशी लिया परन्तु पैसा नही था।
दूसरे युवक जितेन्द्र यादव पुत्र परमहंस यादव नि0 बरहन थाना धीना जिला चन्दौली ने खलासी के जेबों की तलाशी लिया परन्तु कुछ नहीं मिलने पर छोड़ दिया। उसके बाद दोनों युवक फरार हो गये थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त एवं आपराधिक इतिहास-
1-हरिशंकर सिंह उर्फ गोलू पुत्र कमलेश सिंह नि0 बरहन थाना धीना जिला चन्दौली।
1-मु0अ0सं0 99/23 धारा 392/411 भादवि धीना जिला चन्दौली
2-मु0अ0सं0 24/19 धारा 147/323/504 भादवि
3-मु0अ0सं0 49/22 धारा 323/341/504/506 भादवि
2-जितेन्द्र यादव पुत्र परमहंस यादव नि0 बरहन थाना धीना जिला चन्दौली
1-मु0अ0सं0 99/23 धारा 392/411 भादवि धीना जिला चन्दौली
2-मु0अ0सं0 69/16 धारा 147, 148, 323 भादवि
3-मु0अ0सं0 16/20 धारा 188/269/270/504 भादवि, 54 आपदा प्रबन्ध अधि0, 3 महामारी अधि0
4- मु0अ0सं0 41/22 धारा 504/506 भादवि
गिरफ्तारी का दिनांक व समय – 10.09.2023 समय- 17.30 बजे
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार थाना धीना जिला चन्दौली
2. उ0नि0 सुग्रीव प्रसाद गुप्ता थाना धीना जिला चन्दौली
3. उ0नि0 दीनानाथ दूबे थाना धीना जिला चन्दौली
4. हे0का0 शशिकान्त यादव थाना धीना जिला चन्दौली
5. का0 राहुल चौहान थाना धीना जिला चन्दौली
6. का0 अरविन्द कुमार थाना धीना जिला चन्दौली