प्रधानमंत्री विशेष विमान से दोपहर 12 बजे तक वाराणसी पहुंच जाएंगे और फिर शाम 5:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
वाराणसी | पीएम नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। इस दौरान वह करीब साढ़े पांच घंटे तक काशी में रहेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से दोपहर 12 बजे तक वाराणसी पहुंच जाएंगे और फिर शाम 5:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को वाराणसी पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी में 2 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सबसे पहले वे गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे और यही पर जनसभा को संबोधित करेंगे, उनका दूसरा कार्यक्रम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें वह अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण के साथ ही काशी सांसद प्रतियोगिता के विजेताओं से संवाद करेंगे।