पश्चिम बंगाल के शान्तिनिकेतन को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर सूची में हुआ शामिल

पश्चिम बंगाल के शान्तिनिकेतन को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर सूची में हुआ शामिल

शान्तिनिकेतन को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर सूची में शामिल कर लिया गया है। नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित रविन्‍द्र नाथ टैगोर के पिता महाऋषि देबेन्‍द्रनाथ टैगोर ने साल 1901 में इसकी स्‍थापना किया था । 

पश्चिम बंगाल के शान्तिनिकेतन को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर सूची में हुआ शामिल


कोलकोता | पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के शान्तिनिकेतन को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर सूची में शामिल कर लिया गया है। नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मानित रविन्‍द्र नाथ टैगोर के पिता महाऋषि देबेन्‍द्रनाथ टैगोर ने साल 1901 में इसकी स्‍थापना किया था । 

यह प्राचीन भारतीय पंरपराओं पर आधारित यह एक आवासीय विद्यालय और कला केन्‍द्र है। यह शान्तिनिकेतन धार्मिक और सांस्‍कृतिक विरोधाभासो से परे मानवता की एकता का दृष्टिकोण प्रस्‍तुत करता है।मानवता की एकता या विश्‍व भारती को मान्‍यता देते हुए 1921 में शान्तिनिकेतन में एक वैश्विक विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की गई थी।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |