वध हेतु ले जाए जा रहे 28 राशि गोवंश (26 बैल व 2 गाय) बरामद ,02 शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार

वध हेतु ले जाए जा रहे 28 राशि गोवंश (26 बैल व 2 गाय) बरामद ,02 शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में शनिवार को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर कंटेनर ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे गोवंश का धीना थाना व कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया।

वध हेतु ले जाए जा रहे 28 राशि गोवंश (26 बैल व 2 गाय) बरामद ,02 शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार

🔷अपराधियों, अवैध मादक/शराब व गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही चन्दौली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई

🔷  धीना थाना व कोतवाली चन्दौली पुलिस को मंडी चौकी NH2 के पास से मिली बड़ी सफलता

By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print 

  चंदौली | पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , गोवंशो की तस्करी की रोकथाम , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान  चलाया जा रहा है| 

क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में शनिवार को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर कंटेनर ट्रक में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे गोवंश का थाना धीना व कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया। पशु तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर को गाड़ी से कुचलने की नियत से तेज़ी से उनकी तरफ अचानक से भगाते हुए घुमा दिया गया। 


दोनों पशु तस्करों के साथ प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव पुलिस टीम

जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से बचते हुए पुनः पीछा किया गया तथा मंडी चौकी पर फोन कर पुलिस कर्मियों की मदद से रोड़ ब्लाक करा घेरकर पकड़ लिया गया। कंटेनर ट्रक से कुल 28 राशि गोवंश बरामद हुए तथा 02 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी  जिसके संबंध मे थाना कोतवाली चन्दौली पर मु.अ.सं. 259/2023 धारा 307 भादवि, 3/5ए/5बी/8 गोवध नि. अधि. व 11 पशुक्रूरता नि. अधि. का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व गिरफ्तारी का स्थान- 

1. मो0 इमरान पुत्र स्व0 नासिर नि0 मिर्दान थाना कन्धला रूरल जिला शामली।

2- फुरकान पुत्र असगर नि0 ग्राम लिधौरा थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर।

बरामदगी का विवरण-

1. एक अदद कंटेनर ट्रक नम्बर  UP21CN5878

2. 8350 रू0 नगद व 03 मोबाइल

3.  28 राशि गोवंश 



गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण -

1. रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक थाना धीना जनपद चन्दौली। 

2. उ0नि0 सुरेन्द्र यादव थाना धीना जनपद चन्दौली ।

3. उ0नि0 राम बिहारी थाना धीना जनपद चन्दौली।

4. उ0नि0 अमित मिश्रा थाना कोतवाली चन्दौली।

5. उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली चन्दौली।

6. हे0का0 बंटी सिंह थाना कोतवाली चन्दौली ।

7.का0 राहुल चौहान थाना धीना जनपद चन्दौली ।

8. का0 मोहित शर्मा थाना कोतवाली चन्दौली।

9. का0 अंकित कुमार मिश्रा थाना कोतवाली चन्दौली।

10. का0 कुलदीप थाना कोतवाली चन्दौली।

11. का0 आयुष गुप्ता थाना कोतवाली चन्दौली।



🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |