Lucknow : राजधानी में मिले डेंगू के 19 और नए मरीज

Lucknow : राजधानी में मिले डेंगू के 19 और नए मरीज

राजधानी में डेंगू के 19 और नए मरीज मिले हैं। हालांकि  किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। 

Lucknow : राजधानी में मिले डेंगू के 19 और नए मरीज

लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट । राजधानी में डेंगू के 19 और नए मरीज मिले हैं। हालांकि  किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। सभी का चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। यहां के सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि शनिवार को इंदिरानगर, एनके रोड और टूडियागंज में तीन-तीन मरीज डेंगू के पाए गए हैं । 

जबकि अलीगज, चंदरनगर, चिनहट, सरोजनीनगर और सिल्वर जुबली में डेंगू के दो-दो नए मरीज मिले। वहीं, जिले की स्वास्थ्य टीम ने 1123 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। जिसमें छह घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर परिजनों को नोटिस जारी की गई है

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |