प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से नौ वंदे भारत रेलगाडियों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
![]() |
हरी झंडी दिखाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फोटो -PNP |
👉11 राज्यों में संपर्क सेवा को मिलेगा बढ़ावा
नयी दिल्ली | पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से नौ वंदे भारत रेलगाडियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले वे एक जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा किये रेलगाडियां देश के विकास को नई रफ्तार देंगी ।
उन्होंने आगे कहा कि वंदे भारत ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में तेजी ला दिया है। वंदे भारत एक्सप्रैस अच्छी तरह से अपने उद्देश्य को पूरा कर रही। पीएम ने कहा कि वंदे भारत रेलगाडियां नए भारत, नए जोश, नए उत्साह और नई उमंग का प्रतीक बन चुकी है। एक दिन वंदे भारत देश के हर हिस्से को जोड़ देगी । यह आधुनिक संपर्क सुविधा का शुभ अवसर है।