Additional Tax on Diesel Vehicle: डीजल गाड़ियां खरीदने में और अब ढीली होगी जेब, सरकार एडिशनल टैक्‍स लगाने पर कर रही तैयारी

Additional Tax on Diesel Vehicle: डीजल गाड़ियां खरीदने में और अब ढीली होगी जेब, सरकार एडिशनल टैक्‍स लगाने पर कर रही तैयारी

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस टैक्स को पॉल्यूशन टैक्स नाम दिया है, इनके मुताबिक, देश में डीजल गाड़ियों में कमी लाने का केवल यही एक उपाय  है| 

Additional Tax on Diesel Vehicle: डीजल गाड़ियां खरीदने में और अब ढीली होगी जेब, सरकार एडिशनल टैक्‍स लगाने पर कर रही तैयारी
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी


नई दिल्ली |  केंद्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वित्त मंत्रालय को डीजल गाड़ियों पर 10 प्रतिशत काअतिरिक्त जीएसटी टैक्स (10% Additional Tax on Diesel Engine Vehicle) लगाने के लिए एक प्रपोज़ल देने पर विचार कर रहा है | जिसकामूल  मकसद है कि ज्यादातर कार खरीदने वालों को ग्रीन एनर्जी पर चलने वाली गाड़ियों की तरफ ले जाना है| नितिन गडकरी ने इस टैक्स को पॉल्यूशन टैक्स नाम दे दिया है|  उनके मुताबिक, उन्हें लगता है कि देश में डीजल गाड़ियों में कमी लाने का केवल यही एक सही तरीका होगा | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |