तीजोत्सव कार्यक्रम में देववंशी पटवा समाज की महिलाओं ने लिया भाग

तीजोत्सव कार्यक्रम में देववंशी पटवा समाज की महिलाओं ने लिया भाग

अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी के आवास पर सखी सहेली प्रकोष्ठ की ओर से तीजोत्सव का रंगारंग विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फोटो: अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से तीजोत्सव कार्यक्रम में संगीत करती महिलायें

चंदौली। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी के आवास पर सखी सहेली प्रकोष्ठ की ओर से तीजोत्सव का रंगारंग विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत शिव पार्वती जी को झूला झूलाकर उनकी महिमा का गुणगान करते हुए शानदार सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर बेस्ट ड्रेस कोड, बेस्ट मेकअप तथा तीज क्वीन का चुनाव व हाउजी गेम के साथ-साथ सोलो डांस कंपटीशन भी किया गया। महिलाओं के साथ बच्चों ने कार्यक्रम का खुब लुप्त उठाया।



सखी सहेली प्रकोष्ठ की ओर से तीजोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा पटवा और राष्ट्रीय संरक्षिका किरण देववंशी के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। कार्यक्रम संचालन अध्यक्ष निहारिका देववंशी की कुशल नेतृत्व में शिव पार्वती जी को झूला झूलाकर उनकी महिमा का गुणगान करते हुए शानदार सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद क्रमश:बेस्ट ड्रेस कोड, बेस्ट मेकअप तथा तीज क्वीन का चुनाव व हाउजी गेम के साथ-साथ सोलो डांस कंपटीशन भी किया गया


 कार्यक्रम का आनंद लेते हुए महिलाओं ने अपना फेवरेट चाट , गोलगप्पे, जलेबी दही बड़े तथा बनारस की मशहूर कचौड़ी का भी आनंद लिया। बच्चों के लिए भी उनकी पसंद के चिप्स ,कोल्ड ड्रिंक, विभिन्न प्रकार की टोपियां तथा चाकलेट आदि का वितरण किया गया। 


अंत में तीजोत्सव कार्यक्रम के तहत उपस्थित सभी महिलाओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा पटवा और राष्ट्रीय संरक्षिका किरण देववंशी व निहारिका देववंशी द्वारा चूड़ी और हरे रंग की दुपट्टा व मेडल देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय प्रधान संरक्षक आरके सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी व महानगर अध्यक्ष प्रमोद देववंशी ने कहा कि इस कार्यक्रम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा और मातृत्व शक्ति का आर्शिवाद प्राप्त करना है।



 इस मौके पर आनंदी गुप्ता, विक्रम,वंदना पटवा, अनुसिंह देववंशी, नम्रता देववंशी,सोनी पटवा, खुसबू, अनुराधा, मुस्कान, रचना सिंह, प्रियंका, रेखा, सुनैना, पिंकी सहित अन्य मौजूद रहे।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |