धीना पुलिस टीम को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मुरलीपुर रोड से ग्राम कुशहां सलेमपुर की ओर गो-वंशों को मारते-पीटते पैदल ही वध हेतु बिहार ले जा रहा है।
![]() |
फोटो -गिरफ्तार पशु तस्कर के साथ धीना पुलिस, बरामद गोबंश |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | एसपी डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षकसदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कुशलता बनाये रखने व गौ तस्करों आदि पर नकेल कसा जा रहा है |
थाना धीना पुलिस टीम द्वारा रविवार को देर रात्रि गश्त किया जा रहा था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मुरलीपुर रोड से ग्राम कुशहां सलेमपुर की ओर गोवंशो को मारते पीटते पैदल ही वध हेतु बिहार ले जा रहा है ।
इस सूचना पर धीना पुलिस द्वारा कुशहा गांव के पास एक व्यक्ति को दो राशि गोवंशो को मारते पीटते व पूँछ मरोड़ते हुये आता हुआ दिखाई दिया जैसे ही पुलिस टीम आगे बढ़ी सामने से आता व्यक्ति गोवंशो को छोड़कर भागने लगा जिसे हमराही कर्मचारीगण के द्वारा सलेमपुर-बहोरा चन्देल मार्ग पर पचास कदम की दूरी पर दौड़ाकर पकड लिया गया। अ
भियुक्त को गिरफ्तार कर थाना पर लाकर मु0अ0सं0 101/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
1.अक्षय कुमार पुत्र ईश्वर देव निवासी ग्राम महुजी थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष
विवरण बरामदगी-
02 राशि गोवंश (01 साँड़ व 01 बछड़ा)
गिफ्तारी का स्थान व समय
सलेमपुर – बहोरा चन्देल मार्ग, समय 02.30 बजे रात्रि
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 राजेश कुमार राय थाना धीना जनपद चन्दौली
का0 दिनेश यादव थाना धीना जनपद चन्दौली
का0 पंकज यादव थाना धीना जनपद चन्दौली