स्पीकर ने विधानसभा सदस्यता की शपथ नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह को दिलाई

स्पीकर ने विधानसभा सदस्यता की शपथ नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह को दिलाई

घोसी विधानसभा सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुधाकर सिंह को उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलायी।

विधानसभा स्पीकर ने विधानसभा सदस्यता की शपथ नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह को दिलाई

लखनऊ। हाल में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुधाकर सिंह को उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज सोमवार को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलायी।

 विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव में निर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सदस्यता की शपथदिलाई 

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी समेत कई प्रमुख पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय हो कि उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी। 

निर्वाचन आयोग के रिकार्ड के अनुसार श्री  सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले थे जबकि चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया। सपा के टिकट पर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के जुलाई में इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव की घोषण की गयी थी । 

भाजपा ने उन्हें उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया और सपा ने उनके मुकाबले सुधाकर सिंह को मैदान में उतार दिया था । यह चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के बीच पहला बड़ा चुनावी मुकाबला माना गया और 'इंडिया' समर्थित सपा उम्मीदवार की भारी बहुमत से जीत हुई।


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |