थाना कन्दवा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा गठित टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान सूमो वाहन सहित लाखों के अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किया गया |
👉कन्दवा पुलिस ने तस्कर के पास से कूटरचित नम्बर प्लेट का सफेद सूमो गोल्ड वाहन किया बरामद
👉31 पेटी 1488 अदद 8 पीएम टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब प्रति 180 ML के साथ पकड़ाया
By Diwakar Rai /धीना/ कंदवा | शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना कन्दवा द्वारा गठित टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग में समय करीब 17.30 बजे करौती तिराहा पर कन्दवा पुलिस द्वारा एक अदद वाहन सफेद सूमो गोल्ड नम्बर प्लेट बदला हुआ व बरामद कुल 31 पेटी 1488 अदद 8 पीएम टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब प्रति 180ML के साथ राजेन्द्र गुप्ता पुत्र खिचडू गुप्ता निवासी ग्राम ब्रह्मणपुरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 80/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/420 भा0द0वि0 आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना करने का तरीका / पूछताछ विवरणः-
अभियुक्त राजेन्द्र गुप्ता पुत्र खिचडू गुप्ता निवासी ग्राम ब्रह्मणपुरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष से पूछताछ में बताया कि साहब मै अपने मोटर मालिक के कहने पर यह शराब मैने लहुवर चट्टी जमानिया अंग्रेजी शराब के ठेके से थोडे अधिक पैसे देकर खरीदकर बिहार ऊंचे दामों में बेचने के लिये ले जा रहा था, गिरफ्तार अभियुक्त से टाटा सोमो के नम्बर JH 15 G/ 8147 पर अंकित नम्बर प्लेट के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब धोखा देने की नियत से गाडी का मूल नम्बर में हेरा फेरी कर एक नम्बर फर्जी लिख दिया गया है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजेन्द्र गुप्ता पुत्र खिचडू गुप्ता निवासी ग्राम ब्रह्मणपुरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष
बरमादगी-
1-एक अदद वाहन सफेद सूमो गोल्ड वाहन
2-31 पेटी 1488 अदद 8 पीएम टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब प्रति 180ML कुल 267.840 लीटर
3-एक अदद वीवो मोबाईल
4 -अनुमानित मूल्य लगभग 1,63,680/- रुपया
गिरफ्तारी का स्थान -
करौती तिराहा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली