विधानसभा चुनाव घोसी जनपद मऊ उप निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया |
![]() |
ब्रीफिंग के दौरान अ0पु0अ0ऑप0 क्षेत्राधिकार पीडीडीयू, सदर ,यातायात अधिकारीगण भी सम्मिलित हुए |
हाइलाइट्स :-
🔹पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा आगामी उप विधानसभा चुनाव घोसी(मऊ) उप निर्वाचन सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गयी
🔹ब्रीफिंग में मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने व मतदान के दिन पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आदेशों/निर्देशों के बारे में अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए
By-DiwakarRai/Purvanchalnewsprint
चन्दौली | जनपद पुलिस लाइन में आज आगामी विधानसभा चुनाव घोसी जनपद मऊ उप निर्वाचन के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अनिल कुमार द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश दिया |
चुनाव ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी रहे सतर्क उप चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित न होने पाए साथ ही मतदान के दौरान किसी भी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चुनाव ड्यूटी में लगे सैक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस मजिस्ट्रेट को सूचित करें जिससे निर्बाध रूप से चुनाव सकुशल संपन्न हो।
समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश :-
▪️चुनाव बहुत ही संवेदनशील होता है। चुनाव को हल्के में ना लें, जो जिम्मेदारी सौंप गई है उसकी निष्ठा पूर्वक निर्वाह करना होगा ।
▪️पोलिंग पार्टी रवानगी होते ही पूरी टीम सुरक्षाकर्मी सहित अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर निर्वाचन कंट्रोल रूम में सूचना देना होगा ।
▪️सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकार से आपस में समन्वय स्थापित रखकर कार्य करेंगे,कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल सैक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकार को सूचित करेंगे ।
▪️अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना है ।किसी भी अधिकारी/पुलिसकर्मी के आरोप प्रत्यारोप यदि लगता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
▪️ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के बाहर कोई भी प्रचार-प्रसार सामग्री पोस्टर बैनर झंडा नहीं लगेगा ।इस पर सुरक्षा कर्मी ध्यान देंगे।
🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |▪️ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ0अनिल कुमार ने कहा सुरक्षा कर्मी पीठासीन अधिकारी के निर्देशन को भी पालन करेंगे । सभी सुरक्षाकर्मी को वर्दी में रहना है । अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखेंगे। किसी भी उम्मीदवार के घर नहीं जाना है न हीं संपर्क में रहना है।