यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी में बाबू बानरसी दास (बीबीडी) की छात्रा निष्ठा तिवारी को दोस्तों की पार्टी के दौरान संदिग्ध हालत में गोली लग गई।
👉छात्र आदित्य पाठक सहित दो हिरासत में, छात्रा हरदोई की रहने वाली थी
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी में बाबू बानरसी दास (बीबीडी) की छात्रा निष्ठा तिवारी को दोस्तों की पार्टी के दौरान संदिग्ध हालत में गोली लग गई।
जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया , जहां उसने दम तोड़ दिया । मौके से छात्र आदित्य पाठक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह छात्रा हरदोई की रहने वाली थी।
निष्ठा तिवारी (20) बीबीडी से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी। अभी वह पार्श्वनाथ सिटी में रह रही थी। इसके पहले बीबीडी के हॉस्टल में रह रही थी। उसके पिता संतोष कुमार तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर नौकरी करते हैं और उनका परिवार हरदोई के सदर कोतवाली में रहता है। उनकी पोस्टिंग कन्नौज में है।