व्यापर मंडल अध्यक्ष कमालपुर शंकर प्रसाद गुप्ता ने अधिशाषी अभियंता राजन कुमार से मिलकर कस्बा कमालपुर की प्रमुख समस्या से अवगत कराया |
![]() |
फोटो -अधिशाषी अभियंता से मिले व्यापर मंडल अध्यक्ष व अन्य लोग |
धीना , चंदौली | व्यापर मंडल अध्यक्ष कस्बा कमालपुर शंकर प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को अधिशाषी अभियंता राजन कुमार से सकलडीहा कार्यालय में मिलकर कस्बा कमालपुर की प्रमुख समस्या से अवगत कराया |अध्यक्ष कमालपुर ने कस्बा कमालपुर मेन रोड और रमरजाई मार्ग पर किनारे पटरी पर लगे पोल से हाई टेंशन तार व विद्युत केवल जो काफ़ी दिनों पूर्व से लगे हुवे हैं |
वर्तमान समय में मेन रोड कमालपुर व रमरजाई मार्ग पर रोड की ऊंचाई आर सी सी व गिट्टी से रोड ऊँचा कर दिये जाने सेपोल पर खींचे गये तार व केबल नीचे हो जाने से दुर्घटना होने की आशंका से अवगत कराया |जिसपर वहां उपस्थितउपखण्ड अधिकारी ने बताया कि माननीय विधायक जी के पत्र पर पी डब्लू डी विभाग को स्टीमेट बनाकर भेंज दिया गया है जिसकी कॉपी भी अध्यक्ष को उपलब्ध करा दी गयी|
अधिशाषी अभियंता विद्युत राजन कुमार ने कहा गया कि जैसे ही पी डब्लू डी विभाग द्वारा स्टीमेट कि धनराशि विद्युत विभाग को उपलब्ध करा दी जायेगी कार्य तीब्र गति से करा दिया जायेगा |कमालपुर नयी बाजार में 250के वी ए का ट्रांसफार्मर नवंबर माह तक लगा दिया जायेगा जिससे ओभर लोड से बार बार जल रहे ट्रांसफार्मर से हो रही विद्युत आपूर्ति की समस्या भी दूर हो जायेगी |
अधिशाषी अभियंता विद्युत राजन कुमार और उपखण्ड अधिकारी के उत्तर सेसंतुष्ट होकर ब्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने उन द्वय अधिकारियों के प्रति आभार एवं प्रशन्नता जताया | इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय, व्यापार मंडल कस्बा कमालपुर उपाध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी अरविन्द वर्मा,अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित रहे |