प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे रात्रि /सरप्राइज चेकिंग चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की 04 बाइक बरामद के साथ दो शातिर अंतर्राज्यीय चोरों को पकड़ा |
![]() |
अंतर्राज्यीय आटो लिफ्टर - वाहन चोरी गैंग के सन्दर्भ में चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई |
👉चन्दौली पुलिस ने दो शातिर अंतर्राज्यीय चोरों को पकड़ा
👉चोरी की 04 बाइक बरामद, रात्रि चेकिंग/ सरप्राइज चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े
👉चोरी किए गए वाहनों का नम्बर प्लेट खोलकर वाहनों को बेचा जाता था
👉अय्याशी के लिये चोरी के वाहनों को औने-पौने दामों में बेचते थे ऑटो लिफ्टर
👉आटो लिफ्टर गैंग चोरी करने के बाद अन्य जनपद व अन्य प्रान्तो मे वाहनो की करते थेबिक्री
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print
चंदौली | पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर श्री अनिरुद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय श्री दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऱात्री चेकिंग/सरप्राइज चेकिंग चेकिंग अभियान चलाया गया |
इस क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा जीटीआर ब्रीज के पास से शनिवार को रात्रि 02.30 बजे टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियो को मय मोटरसाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल का भौतिक निरीक्षण किया गया व मोटरसाईकल पर लगाये गये नम्बर को ई-चालान ऐप से चेक किया गया तो भिन्न मोटरसाईकिल दिखा रहा था ।
दोनो व्यक्तियो से नाम व पता पूछा गया तो दोनो ने अपना नाम सुरेश राम उर्फ राजू पुत्र सोहन राम निवासी ग्राम धरदे थाना बबुरी जिला चन्दौली व दूसरे ने अपना नाम रमेश राम पुत्र सोहन राम निवासी ग्राम धरदे थाना बबुरी जिला चन्दौली बताये । दोनो व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो की निशानदेही पर 3 और चोरी की मोटरसाईकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ, बरामद गिया गया, जिसके आधार पर थाने पर मु0अ0सं0 310/2023 धारा 411/414/419/420467/468/471 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दोनो अभियुक्तो से पूछताछ करने पर बताये कि हम दोनो सगे भाई है । हम दोनो लोग उपरोक्त वाहन को बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे, पकड़े न जाये इस लिए नम्बर प्लेट बदल दिये थे । साहब उक्त साईकिल टीवीएस स्पोर्ट नं0 UP65BV 2887 को गोलघर मैदागीन वाराणसी से काफी समय पहले चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट बदलकर चला रहे थे । पुनः पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बता रहे है कि 03 मोटर साईकिल है को भिन्न भिन्न जगहो से चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर रखे है। यदि आप कहे तो हम लोग चलकर आपको बरामद करा सकता हूँ । इस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो पकड़े गये व्यक्तियो को साथ लेकर माल गोदाम पोखरा के पास झाड़ी मे खड़ी तीनो मोटर साईकिलो को बरामद किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1.सुरेश राम उर्फ राजू पुत्र सोहन राम निवासी ग्राम धरदे थाना बबुरी जिला चन्दौली ।
2. रमेश राम पुत्र सोहन राम निवासी ग्राम धरदे थाना बबुरी जिला चन्दौली ।
गिरफ्तारी का स्थान/समय-
1. जीटीआर ब्रीज रोड स्लोप, समय रात्री 02:30 बजे
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 310/2023 धारा 411/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2. मु0अ0सं0 282/2023 धारा 379/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
विवरण बरामदगीः-
साईकिल टीवीएस स्पोर्ट नम्बर (UP65BV2887) 2. मोटर साईकिल होण्डा साईन नं0 (UP67H4978) 3. मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स नं0 (UP64AP4261) 4. मोटर साइकिल TVS Sport सिटी
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री दीनदयाल पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 दिलीप कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4.हे0का0 अवधेश यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
5.का0 मनोज यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
6.का0 विवेक यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
7.का0 बृजेश कुशवाहा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।