क्षेत्र में रविवार को विश्वकर्मा पूजा की धूम रही| विधि विधान से जहां विश्वकर्मा देवता पूजे गए वहीं जगह-जगह विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
![]() |
फोटो-विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर विश्वकर्मा पूजन करते अवर अभियंता डालचंद सिंह, साथ स्टॉपगण |
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | क्षेत्र में रविवार को विश्वकर्मा पूजा की धूम रही| विधि विधान से जहां विश्वकर्मा देवता पूजे गए वहीं जगह-जगह विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
बिजली उपकेंद्रों, कल कारखाना में सृजन के देवता का विधि विधान से ससमय पूजन अर्चन के बाद भक्तिमय गीतों का दौर भी चला।विद्युत उपकेंद्र कमालपुर पर अवर अभियंता डालचंद सिँह ने अपने स्टापगण के साथ विधि विधान से विश्वकर्मा जी का पूजन विद्वान पंडित द्वारा मंत्रोच्छर कर हवन आरती किया गया |
रैथा में ढोलन विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा मंदिर में हवन पूजन कीर्तन का कार्यक्रम कराया गया |कंदवा चौराहा पर स्थित एक प्रतिष्ठान पर विश्वकर्मा देवता के पूजनोत्सव के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे गायक रसिक बहादुर के कंठ से जैसे ही यह बोल फूटे ‘भजन करो भरी जवानी मे बुढापा किसने देखा है’ उपस्थित श्रोतागण मस्ती मे झूम उठे।भक्ति का रसधार भी यहां खूब बहा।भक्ति गानों के धुन पर देर शाम तक भक्ति भाव से श्रोता झूमते रहे।
इस अवसर पर अवर अभियंता डालचंदसिंह,,मुन्ना अंसारी,बजरंगी,अलोक मिश्रा,शिवजी जी वर्मा, गुड्डू अली, सद्दामअली,एस एस ओ रमाशंकर तिवारीमदन मोहन उपाध्याय ,ढोलन विश्वकर्मा, सत्येंद्र विश्वकर्मा, अवधेश विश्वकर्मा, मोला विश्वकर्मा,रवि पांडेय,डाक्टर दधिबल ,,अच्युतानंद त्रिपाठी ,वेदप्रकाश राय आदिउपस्थित रहे।
🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |