टाटा सूमो गोल्ड के अन्दर छिपा कर बिहार ले जायी जा रही साढ़े तीन लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, अन्तरप्रान्तीय तस्कर गिरफ्तार

टाटा सूमो गोल्ड के अन्दर छिपा कर बिहार ले जायी जा रही साढ़े तीन लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, अन्तरप्रान्तीय तस्कर गिरफ्तार

एक सफेद रंग की टाटा सूमो गोल्ड वाहन जिसमें शराब लदी है, कुछ लोग वाराणसी से चन्दौली होते हुए बिहार तस्करी कर ले जा रहे हैं ।साढ़े तीन लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, अन्तरप्रान्तीय तस्कर गिरफ्तार |

टाटा सूमो गोल्ड के अन्दर छिपा कर बिहार ले जायी जा रही साढ़े तीन लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, अन्तरप्रान्तीय तस्कर गिरफ्तार

By Diwakar Rai /चंदौली

Purvanchal News Print |  जनपद में शराब तस्करों  पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था । जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीमअभियान चलाया गया | 

 सोमवार को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना कि एक सफेद रंग की टाटा सूमो गोल्ड वाहन जिसमें शराब लदी है कुछ लोग वाराणसी से चन्दौली होते हुए बिहार तस्करी कर ले जा रहे हैं । उक्त सूचना के आधार पर सिंधीताली पुल के पास हाईवे पर चन्दौली जाने वाले लेन पर ही पुलिस टीम द्वारा जाम लगाकर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि  पुलिस की चेकिंग को देखकर तस्करों द्वारा पुल से पहले हाईवे पर ही टाटा सूमो वाहन खड़ा करके जाम का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर वाहन छोड़कर फरार हो गये । 

हाईवे पर खड़े टाटा सूमो गोल्ड वाहन को चेक किया गया तो उस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर BR01PD5443 पाया गया ।  गाड़ी के अंदर पन्द्रह पेटियों में रखे कुल 360 केन  बीयर किंग फिशर कम्पनी की प्रति केन 500 एम एल  , दो पेटियों में रखे 24 बोटल रायल स्टैग बैरेल सेलेक्ट प्रीमियम व्हीस्की प्रति बोटल 750 एम एल  , पांच पेटी में रखे कुल 60 बोटल रायल स्टैग व्हीस्की प्रति बोटल 750 एम एल  , एक पेटी में रखे 12 बोटल ब्लैण्डर प्राइड व्हीस्की प्रति बोटल 750 एम एल  तथा एक पेटी में रखा 48 पैक टेट्रा पैक 8 पीएम व्हीस्की प्रति टेट्रा पैक 180 एमएल कम्पनी का अंग्रेजी शराब बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 263/23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम  का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


🔷बरामदगी  का दिनांक, समय व स्थान –


दिनांक - 04.09.2023
समय - 13.55 बजे 
स्थान – सिंधीताली पुल एनएच 02 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

🔷विवरण बरामदगी  - 


टाटा सूमो गोल्ड सफेद रंग की जिस पर  रजिस्ट्रेशन नम्बर BR01PD5443 है ।  
पन्द्रह पेटी (360 केन) बीयर किंग फिशर (प्रति केन 500 एमएल)
दो पेटी  (24 बोटल) रायल स्टैग बैरेल सेलेक्ट व्हीस्की (प्रति बोटल 750 एमएल)
पांच पेटी (60 बोटल) रायल स्टैग व्हीस्की (प्रति बोटल 750 एमएल)
एक पेटी (12 बोटल) ब्लैण्डर प्राइड व्हीस्की (प्रति बोटल 750 एमएल)
एक पेटी (48 पैक)  टेट्रा पैक 8 पीएम कम्पनी व्हीस्की (प्रति पैक 180 एमएल)

उपरोक्त बरामद शराब व बीयर की कीमत करीब तीन लाख पचास हजार रूपये आंकी गयी है । 

बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम-

1. निरीक्षक शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 
2. उ0नि0 जावेद सिद्दीकी चौकी प्रभारी जफरपुरवा थाना अलीनगर , चन्दौली 
3. हे.का. सन्तोष कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 
4. का. अनुराग सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |