कृष्ण जन्माष्टमी व चेहलूम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
Harvansh Patel9/03/2023 09:36:00 pm
शांति समिति की बैठक में शामिल लोंगो से अपील की गई की ,आने वाले त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी, चेहलूम एक साथ मिलकर आपसी सौहाद्र से मनाएं |
👉त्यौहार में अशांति फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही :सत्येंद्र कुमार
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी |इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धीना सत्येंद्र कुमार ने समस्त व्यापरियों, ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधियों, गण मान्य व्यक्तियों के साथ अपील करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण, व्यापारी आने वाले त्यौहार कृष्ण जन्माष्टमी, चेहलूम एक साथ मिलकर आपसी सौहाद्र से मनाएं |
साथ ही कहा कि कहीं किसी भी स्थान पर कोई आवं|छित ब्यक्ति अगर आने वाले त्यौहार पर किसी तरह का माहौल को खराब करने की कोशिश करे तो तत्कालधीना थाने के सी यू जी नंबर 9454403185पर सूचित करें |ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी |बैठक में उपस्थितहिन्दू, मुस्लिम वर्ग के लोगों नेएक स्वर में कहा यहाँ चेहलुम नहीं मनाया जाता है और कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व गाँवों, कस्बा के मंदिरों में डोल रखकर भजन कीर्तन के साथ मनाया जाता है |
इस अवसर पर चौकी इंचार्ज कमालपुर सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, उपनिरीक्षक राशिद अली, कां हरेंद्र कुमार यादव, कां शशिकांत यादव, कां कुल भूषण सरोज, कां मोहित गुप्ता, ब्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, ब्यापार मंडल मिडिया प्रभारी अरविन्द वर्मा, रहमान अली, वकीलु रहमान, हनुमान बिन्द ग्राम प्रधान देवकली, अवध नारायण सिँह ग्राम प्रधान बभनियाँव (थाना )शिव जी वर्मा, मु दिलशेर प्रधान प्रतिनिधि रैथा, भोला जायसवाल, कौशल रस्तोगी, संदीप जायसवाल, अब्दुल हमीद, इत्यादि काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे |