पुलिस चौकी कमालपुर क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी पंकज खरवार का 7 वर्षीय पुत्र अभिनव स्कूल से आने के बाद देर शाम घर के पास गुब्बारा फुला कर खेल रहा था।
👉फ़टे गुब्बारे की पतली परत अभिनव के गले में चिपक गयी थी जो मौत का कारण बनी
By-Diwakar Rai /धीना, चंदौली | पुलिस चौकी कमालपुर क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी पंकज खरवार का 7 वर्षीय पुत्र अभिनव शनिवार को स्कूल से आने के बाद देर शाम घर के पास गुब्बारा फुला कर खेल रहा था ।इसी बीच गुब्बारा फुट गया ।
नाराज अभिनवने फूटे गुब्बारे के भाग को गुस्से में चबाने लगा जिससे गुब्बारे का फूटा भाग उसके गले मे चिपक गया जिससे अभिनव वही जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा | आनन-फानन में परिजन कमालपुर निजी चिकित्सालय ले गए, डॉक्टरों द्वारा स्थिति खराब देख चंदौली के लिये रेफर कर दिया गया| परिजन जिला अस्पताल चंदौली ले गए जहां चिकित्सकों ने अभिनव को मृत घोषित कर दिया ।
परिजन यह खबर सुनकर दहाड़े मारकर रोने लगे।देर रात अभिनव का शव घर आया, गांव में कोहराम मच गया ।अभिनव अपने माता-पिता का बड़ा सन्तान था|बहेरी गांव में स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल मेंअभिनव कक्षा पहली का छात्र था ।