जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त सम्बन्धित अधिकारी अनिवार्य रूप से कृषि संबंधित बैठकों में प्रतिभाग करें व आपसी समन्वय स्थापित कर किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें |
चंदौली । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग की योजनाओं पराली प्रबन्धन, कृषि यंत्रों के वितरण की प्रक्रिया सहित अन्य कृषि संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु का आयोजन किया जाता है, जिसमें समस्त सम्बन्धित अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें व आपसी समन्वय स्थापित कर किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें।
जिलाधिकारी ने किसानों को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने पर बल दिया, कहा कि किसी भी आपदा के समय किसानों को क्षतिपूर्ति की जा सके।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आप सभी के खेतों का डिजिटल क्राप सर्वें(ई-खसरा पड़ताल) कराया जा रहा है। सभी क्षेत्रों के सही-सही आकलन हो सकेगा जिस पर कृषि विभाग एवं योजनाओं का क्रियान्वय किया जायेगा। सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा जनपद में उर्वरक की उपलब्धता/वितरण पर चर्चा की गयी। वर्तमान समय में यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के गठित फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी(एफ0पी0ओ0) का समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें एफ0पी0ओ0 के निदेशक एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी एफ0पी0ओ0 धान क्रय केन्द्र हेतु अनिवार्य औपचारिकता पूर्ण करें एवं अपने उत्पाद को रियायती दर एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए विक्रय करें ताकि अधिक से अधिक लोग एफ0पी0ओ0 से जुड़ सके।
शहाबगंज स्थित संवाद फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के निदेशक द्वारा मांग की गयी कि एफ0पी0ओ0 के बैठक में किसी बिजनेस एक्सपर्ट को बुलाया जाए, जिससे ग्रेडिंग, पैकेजिंग एवं ब्राडिंग की जानकारी सुगमतापूर्वक मिल सके।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान काला चावल समिति चन्दौली के महामंत्री विरेन्द्र सिंह द्वारा जनपद में रखे काला चावल के विक्रय/निस्तारण पर वार्ता की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक, अधिशासी अभियंता चन्द्र प्रभा, मूसा खाड, लघु सिंचाई, विद्युत, ए आर कोऑपरेटिव, जिला खाद्य विपड़न अधिकारी, कृषक रतन सिंह, दीनानाथ श्रीवास्तव, मणिदेव चतुर्वेदी, बलदाऊ जी, शैलेन्द्र पाण्डेय, नागेन्द्र तिवारी, संजय कुमार सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, सतीश चौहान, शेषनाथ यादव सहित अन्य कृषक एवं अधिकारीगण उपस्थित है।
🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membershipखें |