अब बीमार पेंशनर्स का लाइफ सर्टिफिकेट घर से बैंक करेंगे सत्यापन , जानिए- क्या है नया आदेश

अब बीमार पेंशनर्स का लाइफ सर्टिफिकेट घर से बैंक करेंगे सत्यापन , जानिए- क्या है नया आदेश

Life Certificate : केंद्र व राज्य सरकारों ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बीमार चल रहे पेंशनर्स के लिए बड़ा घोषणा की है,  जो उनको काफी सहूलियत देगा।

अब बीमार पेंशनर्स का लाइफ सर्टिफिकेट घर से बैंक करेंगे सत्यापन , जानिए- क्या है नया आदेश

 नई दिल्ली | केंद्र व राज्य सरकारों ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बीमार चल रहे पेंशनर्स के लिए बड़ा घोषणा की है,  जो उनको काफी सहूलियत देगा। उल्लेखनीय हो कि केंद्र सरकार ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वह बीमार चल रहे पेंशनर्स के घर या अस्पताल में भर्ती पेंशनर्स के पास जाकर उनका जीवन बीमा सर्टिफिकेट (Life Certificate) का सत्यापन करें ।

इसके साथ ही पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग ने एक आदेश जारी किया है जिसमें बैंकों को 80 साल से ऊपर यानी सीनियर सिटीजन को डिजिटल रूप से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा करने की छूट दे दिया है।

सभी पेंशनर्स को देना होता है लाइफ सर्टिफिकेट


अगर आप पेंशनर हैं तो इस बात की जानकारी होगी कि उन्हें हर साल अपना जीवित प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना पड़ता है और इसमें बैंकों को बताना होता है कि वह अब तक जीवित है। केंद्र सरकार के तकरीबन 69.76 लाख पेंशनर्स आते हैं।

दरअसल , 25 सितंबर को सरकार ने जारी किया यह आदेश कि सीनियर सिटीजंस फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कर सकते हैं। अब घर पर बैठे 80 साल से ऊपर के लोग अपने घर से स्मार्टफोन के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन कर या फिर बैंक शाखा में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना संभव हो सकेगा ।

बैंकों को दिए गए ये निर्देश

इसके अलावा भी सरकार ने बैंकों का यह आदेश दिया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करें और साथ ही फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बोले । इसके अलावा बैंक डोर स्टेप बैंकिंग अधिकारियों की नियुक्ति कर भी लोगों से जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करा  सकता है। इसके अलावा बैंकों की शाखा या ATM पर भी पोस्टर लगाकर लोगों को जागरुक किया जाए ।

इसके अलावा व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य मैसेज सर्विस के जरिए भी लोगों को यह मैसेज दे ताकि वह एंड्राइड स्मार्टफोन के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन करें अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कर सके। इसके अलावा ईमेल के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाए । आपको बता दे कि हर साल 1 अक्टूबर को 80 साल या उससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है,ताकि वह पेंशन योजना का निरंतर लाभ ले सके।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.