पूंजी परस्त साम्प्रदायिक राजनीति को शिकस्त देकर ही शहीदे आजम भगत सिंह के सपनों का भारत बना सकते है |
👉मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई
सैदूपुर / चन्दौली | पूंजी परस्त साम्प्रदायिक राजनीति को शिकस्त देकर ही शहीदे आजम भगत सिंह के सपनों का भारत बना सकते है| उक्त बाते आज शहीदे आजम भगत के जन्मदिन पर हडौरा में बोलते हुए आईपीएफ के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने कही |
उन्होने कहा कि भगत सिंह उस समय भी साम्प्रदायिकता को उपनिवेशवाद की तरह बड़ा खतरा मानते थे अत:आज फासीवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करना ही होगा ! आज हमारा देश किसानों ,बेरोजगार नौजवानो की हत्या वाला बन गया है भीड़ द्बारा किसी न किसी की रोजाना हत्या हो रही है! उन्होने कहा कहा कि आज हमारे देश की सरकार साम्राज्यवाद के दबाव व दलाली में लगा है आज साम्राज्यवादी वित्तीय पूंजी के इशारे पर हमारे देश की सरकार काम कर रही है !
आज भाजपा किसानों को कोर्पोरेट घरानों के गुलाम बनाने के लिए तीन काले कृषि कानून लायी थी जिसका देश का किसान विरोध किए लेकिन किसानों के यह बाजिब आवाज मोदी सरकार को सुनाई नहीं दे रहा था! आज जरूरत हैं कि किसानों की यह आवाज चौतरफा गुंजे! किसान के साथ साथ राष्ट्र विरोधी भी यह कानून था ! आज जरूरत खेती किसानी बचाने का हैं! श्रमिक विरोधी कानून लाकर भी यह सरकार पुंजिपतियो को मदद कर रहीं हैं!
उन्होने कहा कि आज हम जब शहीदे आजम भगत सिह की जन्मदिन मना रहे है तो यह समझना होगा कि आज के दौर मे उनका विचार कहा तक सही है उन्होने देश की आजादी का जो सपना देखा जिसमें किसान मजदूर नौजवान की खुशहाली का सपना था उसे हमे पुरा करना होगा वही भगत सिंह की जन्म दिन पर इस देश में पैदा होने पर सच्चाई में खुशी होगी
उन्होंने कहा कि हमारे देश मे विदेशी पूंजी निवेश ने देश की अर्थव्यवस्था को तवाह कर दिया है किसानों मजदूरो को मारने पर तूली है और मोदी सरकार ने देश में विदेशी पूंजी निवेश की खुली छूट देकर देश की आजादी पर संकट खड़ा कर दिया है !और विदेशी पूंजी निवेश पर सभी राजनैतिक दल की सहमति है जो देश के लिए खतरा है !उन्होंने यह भी कहा कि भगत सिंह को याद करने का मतलब है उन्होंने देश के बारे जो सोच रखते थे उस विचार को आगे बढ़ाया जाए वह पूर्ण आजादी चाहते थे ताकि जनता के जीवन में खुशहाली आ सके।