घोसी उपचुनाव मतगणना लाइव : जीत के करीब पहुंचे अखिलेश के सुधाकर

घोसी उपचुनाव मतगणना लाइव : जीत के करीब पहुंचे अखिलेश के सुधाकर

घोसी उपचुनाव में तेरहवें राउंड की गिनती में 19,444 मत से सपा प्रत्याशी आगे हैं| बीजेपी के दारा सिंह चौहान को कुल 32 हजार 400 और सुधाकर सिंह को51844 मत मिला |जीत के करीब अखिलेश के सुधाकर पहुंचे गए | 

घोसी उपचुनाव मतगणना लाइव : जीत के करीब पहुंचे अखिलेश के सुधाकर

लखनऊ/मऊ । UP के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हो गई, इसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के बीच पहला बड़ा चुनावी मुकाबला माना जा रहा है।

 सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की गई । उस समय शुरूआती रुझान में सपा प्रत्याशी से बीजेपी के दारा सिंह चौहान पीछ चल रहे थे । तेरहवें राउंड की गिनती में 19,444 मत से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे हैं| बीजेपी के दारा सिंह चौहान को कुल 32 हजार 400 और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को51844 मत मिला 

 उम्मीद है कि दोपहर 3 बजे के पहले रिजल्ट आ जाएंगा ।चौथे राउंड की गिनती में सपा प्रत्याशी सुधाकर आगे निकले | सुधाकर सिंह को अबतक 22785 वोट और बीजेपी के दारा सिंह चौहान को अबतक 14228वोट पड़े | पांचवें राउंड की काउंटिंग खत्म हुई ,सपा 18946 वोटों से आगे निकली | 

घोसी उपचुनाव में नौवें राउंड की गिनती में 9342 मत से सपा प्रत्याशी सुधाकर आगे हैं| बीजेपी के दारा सिंह चौहान को कुल 24 हजार 675 और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 34017 मत मिला |घोसी उपचुनाव में चौथे राउंड के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह, बीजेपी के दारा सिंह चौहान को अब तक 11927 वोट मिले हैं, तो सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अब तक 18946 वोट मिले हैं|  दूसरे राउंड में भी सपा प्रत्याशी 1372 वोटो से आगे ही रहा | घोसी विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे  राउंड की काउंटिंग बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह भाजपा के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान से करीब 1372 वोटों से अभी आगे रहे ।

पोस्टल बैलट की गिनती खत्म, सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह निकले आगे

सूत्रों के मुताबिक पोस्टल बैलट कि गिनती खत्म हो गई है। पोस्टल बैलट की गिनती में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 378 मतों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से आगे रहे। अभी पहले राउंड की मतगणना जारी है।

पोस्टल बैलट की गिनती खत्म, EVM से काउंटिंग शुरू

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टल बैलट की गिनती खत्म हो गई है, अब सभी 14 टेबल पर EVM मशीनें खोल दी गई है। फिलहाल काउंटिंग की रफ़्तार धीमी है। कहा जा रहा है कि थोड़ी देर में पहले राउंड का रिजल्ट सामने आएगा।

ओपी राजभर बोले - 11 बजे के बाद पंडाल छोड़कर भाग जायेंगे सपाई

सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के दावे के बीच ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि दारा सिंह चौहान 100 प्रतिशत जीत होगी | पूर्वाह्न 11 बजे तक सपाई पंडाल छोड़कर भाग निकलेंगे । इन्हें किसी भी दल का सहयोग नहीं मिला है| 

सपा उम्मीदवार का बड़ा दावा, क्या सच होने वाला है 

काउंटिंग से पहले सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि घोसी उपचुनाव में सपा 50 हजार से अधिक मतों से विजयी होने वाली।

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मंगलवार (पांच सितंबर) को उपचुनाव के लिए वोट डाला था, जो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के गठन के बाद राज्य में पहला चुनावी मुकाबला माना जा रहा। पिछले साल के विधानसभा चुनाव में घोसी में 58.59 प्रतिशत मतपड़ा  था। 

बता दें कि 239 मतदान केंद्र के 455 बूथों पर मंगलवार को वोटिंग हुआ था| इस सीट पर भाजपा के दारा सिंह चौहान का सपा के सुधाकर सिंह के बीच मुकाबला बढ़ गया है | इसमें दारा सिंह ही नहीं बीजेपी के घटक दल की भी कड़ी परीक्षा है, क्योंकि वह सपा की विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में आए और चुनाव लड़े हैं|  सुधाकर सिंह 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर तीसरे और 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर थे| 

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांच सितंबर को हुए विधानसभा उपचुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 50.77 दर्ज किया गया था। बीते जुलाई में समाजवादी पार्टी (सपा) से उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव में निर्वाचित दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया। वह बीजेपी (भाजपा) में लौट आएऔर पार्टी ने उन्हें उपचुनाव लड़ने के लिए चुना। 

उपचुनाव के लिए सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में श्री चौहान ने भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार राजभर को 22,216 मतों के अंतर से हराया था। इस उपचुनाव में दारा सिंह को राजग सहयोगियों अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिल रहा है। 

दूसरी ओर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को ‘इंडिया’ के घटक दलों - कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले)-लिबरेशन और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से समर्थन मिला है। 

हालांकि इस उपचुनाव में हार -जीत का भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसे 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में अच्छा बहुमत हासिल है। हालांकि, इसका परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भविष्य का एक संकेत माना जा सकता है। उत्तर प्रदेश 543 सदस्यीय लोकसभा में 80 एमपी भेजता है। इस उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |