यूपी के अलग-अलग विभागों में फार्मासिस्टों के 3 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं। योगी सरकर में नौकरी देने के दावे के बीच एक-एक फार्मासिस्ट दो अस्पतालों की जिम्मेदारी संभाले है।
योगी सरकार में डेढ़ लाख से अधिक पंजीकृत युवा देख रहे रोजगार की राह
लखनऊ,पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । यूपी के अलग-अलग विभागों में फार्मासिस्टों के 3 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं। योगी सरकर में नौकरी देने के दावे के बीच एक-एक फार्मासिस्ट पर दो अस्पतालों की जिम्मेदारी संभाले है।
आलम यह है कि कुछ जगहों पर 14 फार्मासिस्ट मिलकर 100 लोगों का काम कर रहे हैं। यहस्थिति तब है जब प्रदेश में एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद विधा के डेढ़ लाख से अधिक पंजीकृत फार्मासिस्ट रोजगार की राह देख रहें हैं। उपरोक्त जानकारी उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने देते हुए बताया कि यदि इन खाली पदों पर ही भर्तियां हो जायें तो मरीजों को काफी हद तक राहत मिल जाये। यहीवजह है कि अस्पतालों की हालत सुधर नहीं रहा है |
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई विभागों में चयनियत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। साथ ही योगी सरकार की यह भी मंशा है कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोगों को गुणवत्ता पूर्ण इलाज मुहैया कराया जाये। इसके मद्देनजर फार्मासिस्ट फेडरेशन ने सीएम से मांग की है कि जिन विभागों में परीक्षा हो चुकी है। उन विभागों में चयनियत अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र बांट दिया जाये। साथ ही जिन विभागों में पद खाली पड़ें है। वहां पर भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो ।
ऐसा होने से पंजीकृत फार्मासिस्टों को रोजगार मिल सके और साथ ही खाली पड़े पदों पर नियुक्तियां हो । इससे मरीजों का काफी भला हो जायेगा उन्होंने बताया कि होम्योपैथ में 450 फार्मासिस्टों के खाली पदों को लेकर नियुक्ति निकली थी। इसमें परीक्षा भी हुई और करीब 418 लोगों का रिजल्ट भी निकला , लेकिन इनकी नियुक्ति नहीं हो पाई।
इसी तरह एसजीपीजीआई में तीन साल पहले रिक्तियां निकली थी। वहा पर भी प्रक्रिया लटक गई । इसी तरह समाज कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालायों में 100 पद खाली पड़े हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग में 600 के करीब फार्मासिस्टों के पद रिक्त हैं।
विभाग ------ फार्मासिस्ट के खाली पद
समाज कल्याण - 100 पद
वेटनरी - 1200
स्वास्थ्य विभाग - 600 पद
कारागार विभाग - 50 पद
होम्योपैथ - 450 पद
आयुर्वेद - 700 पद
पंजीकृत फार्मासिस्ट
होम्योपैथ - 3 हजार से अधिक
एलोपैथ - 1.50 लाख
आयुर्वेद - 3 हजार