लखनऊ : सरकार और संगठन को संघ ने परखा, घोसी उपचुनाव पर भी हुआ मंथन

लखनऊ : सरकार और संगठन को संघ ने परखा, घोसी उपचुनाव पर भी हुआ मंथन

लोकसभा चुनाव 2024  को लेकर भाजपा और आरएसएस के मुख्य पदाधिकारियों की समन्वय बैठक देवा रोड स्थित एक निजी होटल में हुई। 

लखनऊ : सरकार और संगठन को संघ ने परखा, घोसी उपचुनाव पर भी हुआ मंथन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024  को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सक्रिय हो गया है। कल मंगलवार को भाजपा और आरएसएस के मुख्य पदाधिकारियों की समन्वय बैठक देवा रोड स्थित एक निजी होटल में हुई। देर शाम तक चली इस बैठक में सभी सहयोगी संगठनों ने सरकार के मंत्रियों को जमीनी हकीकत का बताई गई ।

इस बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले को पहुंचने वाले थे, लेकिन मंगलवार को उनका आना नहीं हो पाया । बैठक में सर-कार्यवाहक अरुण कुमार, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल रहे। यहां सांसदों के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा हुई वहीं घोसी उपचुनाव में हुई हार पर भी मंथन हुआ | 

यूपी की 80 लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा ने कार्ययोजना तैयार कर ली है, बैठक में उस पर भी चर्चा हुई । बैठक में इसकी भी चर्चा की गई कि सरकार और संगठन में आपस में कोई मतभेद न होने पाए ।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membershipखें |