रोडवेज बस स्टेशन के पास चाय दुकानदार की कुछ दबंगों ने खूब पीटा । वहां पुलिस भी खड़ी रही। इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सिविल लाइन और दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया |
प्रतापगढ़, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट । रोडवेज बस स्टेशन के पास चाय दुकानदार की कुछ दबंगों ने खूब पीटा । वहां पुलिस भी खड़ी रही। इस मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सिविल लाइन और दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया |
बताया जाता हैं कि शहर के मीराभवन निवासी राजेंद्र कुमार तिवारी की बस स्टेशन के पास चाय की दुकान है। वह रात में भी चाय बेचते हैं। उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात वह हमेशा की तरह चाय की दुकान पर बैठे थे। तभी रात करीब 1:30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार आई,उसमें से चार लोग उतरे। फिर दुकान पर आए व बिना कुछ कहे पीटने लगे।
इस वारदात से ग्राहक व बस यात्री भी डर गए। दबंगों ने लात घूंसे से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन सिपाहियों ने केवल वीडियो बनाया। उनके सामने भी दबंग दुकानदार को पीटकर व धमकाकर चले गए। वहां सिपाहियों ने कुछ नहीं किया।
पीड़ित के अनुसार वह अस्पताल गए व इलाज कराकर लौटे तो देखा, दुकान से चार-पांच हजार रुपये भी लूट लिए गए थे। बुधवार को पीड़ित ने एसपी से मिलकर उनको शिकायती पत्र देकर पुलिस की लापरवाही समेत पूरा प्रकरण बताया। प्रारंभिक जांच के बाद एसपी सतपाल अंतिल ने लापरवाही मिलने पर सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अमित द्विवेदी, सिपाही आशीष गौड़, वीरपाल सिंह को निलंबित कर दिया। नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चिन्हित किये जा रहे हैं।