Breaking News : मुख्तार अंसारी के MLA बेटे अब्बास अंसारी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मऊ पुलिस की इस मामले में चार्जशीट रद्द

Breaking News : मुख्तार अंसारी के MLA बेटे अब्बास अंसारी को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मऊ पुलिस की इस मामले में चार्जशीट रद्द

Prayagraj News: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुख्तार अंसारी के विधायक अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है|  हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने मऊ पुलिस की चार्जशीट को रद्द करने का फैसला सुनाया है |

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को राहत ( Image Source : Abbas Ansari Facebook )

प्रयागराज / Purvanchal News Print |  Allahabad High Court ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को बड़ी राहत दे दी  है|  हाईकोर्ट ने मऊ पुलिस की ओर से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दाखिल चार्जशीट को रद्द कर दिया है|  जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच ने मऊ पुलिस की चार्जशीट को रद्द करने का फैसला सुनाया | साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अब्बास अंसारी ने जुलूस निकाला थाऔर जुलूस में एक सैकड़ा  चार पहिया और दो पहिया वाहन शामिल हुए थे | 

अब्बास अंसारी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला मऊ की कोतवाली में दर्ज हुआऔर  एसआई आदर्श श्रीवास्तव ने 10 मार्च 2022 को आईपीसी की धारा 171 एच, 188, 341 के तहत एफआईआर दर्ज कराया था | 

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को HC से बड़ी राहत


 आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब्बास अंसारी, भाई उमर अंसारी मंसूर अंसारी, शाहिद लारी, शाकिर लारी उर्फ शकील और अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए | 27 जुलाई को याचिका पर सुनवाई के बाद Allahabad High Court ने फैसला सुरक्षित रख लिया था|  एक याचिका में पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट को रद्द करने की मांग की गई थी| अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल नेमुकदमा रद्द करने का विरोध किया गया था|  इस मामले में अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने अब्बास अंसारी की ओर से अदालत में पैरवी किया था | 

सुनवाई के बाद हाईकोर्ट इलाहाबाद ने फैसला सुरक्षित रख लिया था 


 हाईकोर्ट में बहस पूरी होने के बाद जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच ने फैसला को सुरक्षित रख लिया था.मालूम हो कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक हैं I जबकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ओम प्रकाश राजभर ने पाला बदलकर एनडीए का दामन थाम लिया है| 

साल  2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सुभासपा का समाजवादी पार्टी से गठबंधन रहा | अब ओम प्रकाश राजभर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमलावर हो गये हैं|  घोसी उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद ओम प्रकाश राजभर का मंत्रीपद पाना काफी मुश्किल लग रहा है|  

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |