UP Politics: OBC जातियों को जोड़ने के लिए BJP ने बनाया 'मेगा प्लान', इस खेल से होगा फायदा !

UP Politics: OBC जातियों को जोड़ने के लिए BJP ने बनाया 'मेगा प्लान', इस खेल से होगा फायदा !

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को पिछड़ी जाति के लोगों के छिटकने का डर सता रहा है | एक बार फिर से ओबीसी जातियों को पार्टी के साथ जोड़ने की कवायद में जुट गई है| इसके तहत प्रयागराज में पिछड़े वर्ग की जातियों के महाकुंभ का आयोजन करेगी| 

पिछड़ों को जोड़ने के लिए बीजेपी का प्लान ( Image file Photo )

Highlights:-

👉PM मोदी का जन्म दिन बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मानने की तैयारीमें 
👉17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के दिन बड़ी बाइक रैली निकालने की योजना
👉कुंभ नगरी प्रयागराज में पिछड़े वर्ग की जातियों का महाकुंभ करेगी बीजेपी 
👉लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी 200,000 सक्रिय कार्यकर्ता करेगी तैयार

लखनऊ | लोकसभा चुनाव {Lok Sabha Election 2024 ) की तैयारियों में जुटी बीजेपी अब अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले को तोड़ने की तैयारी में जुटी है|  ऐसे में बीजेपी फिर से सभी जातियों को लेकर के अलग-अलग कार्यक्रम करने की योजना बना रही हैं| 

इसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा ने तय किया है कि वह इस साल कुंभ नगरी प्रयागराज में पिछड़े वर्ग की जातियों का महाकुंभ करेगी|  इस आयोजन में प्रदेश भर से पिछड़े वर्ग के तकरीबन 2 लाख से अधिक लोगों के जुटने की आश  है|  

यह निर्णय प्रदेश कार्यालय पर ओबीसी मोर्चे की बैठक में लिया गया है|  इस बैठक की अध्यक्षता पिछड़े मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने किया | बैठक में इस बार प्रयागराज में ओबीसी जातियों को जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम होगा| इसमें  यूपी के ओबीसी जातियों के प्रतिनिधियों और नेताओं को भी शामिल जाएगा | 

भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बैठक में कहते हैं  कि पिछड़े वर्ग में 52% से अधिक वोटर हैं. ऐसे में पिछड़ा मोर्चा पार्टी को सभी 80 लोकसभा सीटों पर जिताने की जिम्मेदारी ले रहा है . इसके साथ ही सभी 403 विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी की प्रमुख 10 जातियों के 50 सक्रिय कार्यकर्ताओं का चयन भी किया जायेगा ,जो ओबीसी समाज के लोगों को बीजेपी के साथ जोड़ने का मुहिम चलाएंगे | 

 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी 200,000सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करेगी


इस कार्यक्रम के  जरिए  बीजेपी 2लाख सक्रिय कार्यकर्ता पिछड़े वर्ग से तैयारकरने की योजना बना रही | इन सक्रिय कार्यकर्ताओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी 2024 के लिए चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति है| पिछड़ी जाति के मोर्चे ने अपनी सोशल मीडिया की टीमों का भी गठन मंडल स्तर तक कर रही है| 

17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के दिन बड़ी बाइक रैली निकालने की योजना

आने वाले 24 सितंबर को पिछड़ी मोर्चे की सोशल मीडिया की एक बड़ी कार्यशाला का आयोजन राजधानी लखनऊ में होने जा रहा है| इसके साथ ही आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के दिन पिछड़ा मोर्चा पूरे प्रदेश में एक बड़ी बाइक रैली निकालने की भी योजना बनाया हुआ है|  इस दिन विश्वकर्मा जयंती के साथ-साथ PM मोदी का जन्मदिन भी है|  उनका जन्म दिन बीजेपी सेवा पखवाड़ा के रूप में मानने की तैयारी शुरू कर दी है | 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |