Lucknow :कमिशनर लखनऊ व और जिलाधिकारी ने राजधानी के जल भराव वाले क्षेत्रों का किया दौरा

Lucknow :कमिशनर लखनऊ व और जिलाधिकारी ने राजधानी के जल भराव वाले क्षेत्रों का किया दौरा

राजधानी लखनऊ में रविवार रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है | आज सोमवार को कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब और जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार कई जल भराव वाले क्षेत्रों के दौरा किया | 

Lucknow :कमिशनर लखनऊ व और जिलाधिकारी ने राजधानी के जल भराव वाले क्षेत्रों का किया दौरा
 मंडलायुक्त लखनऊ पटेल नगर,सुरेंद्र नगर, हाइकोर्ट और लोहिया चौराहा पर पहुंची

👉जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह, मौसम विभाग का बिजली कड़कने और भारी वर्षा का अलर्ट जारी 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है है। जिसे लेकर लखनऊ में जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका  है।आज सोमवार को कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब और जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार कई जल भराव वाले क्षेत्रों के दौरा किया | 

मिली जानकारी के मुताबिक मंडलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब ने पटेल नगर,सुरेंद्र नगर, हाइकोर्ट और लोहिया चौराहा पर पहुंची और तत्काल पम्पिंग मशीनें लगानकर पानी निकासी के निर्देश दिया, साथ ही पंपिंग स्टेशन की क्षमता वृद्धि करने को कहा | 

Lucknow :कमिशनर लखनऊ व और जिलाधिकारी ने राजधानी के जल भराव वाले क्षेत्रों का किया दौरा
डीएम लखनऊ खुद गोमती बैराज और गऊ घाट पहुंच कर जलस्तर का मुआयना किया

वहीं डीएम लखनऊ खुद गोमती बैराज और गऊ घाट पहुंच कर जलस्तर का मुआयना किया। मौके पर डीएम को बैराज का एक गेट खुला हुआ मिला, इसके बाद जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बैराज का एक गेट और खोले जाने को कहा । जिससे कि नगरीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से बचा जा सके। 

वहीं इसके बाद जिलाधिकारी फैजुल्लागंज क्षेत्र से प्राप्त हो रही जलभराव की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए फैजुल्लागंज भी पहुंच गए । मौके पर नगर निगम की टीमों के द्वारा जल निकासी का कार्य होता पाया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लोगों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को शीघ्र जल निकासी कराने के निर्देश देते रहे ।

इसके अलावा उन्होंने आम जनमानस से अपील भी किया कि मौसम विभाग ने बिजली कड़कने और भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर लखनऊ में सभी अनावश्यक बाहर खुले में घूमने से बचे । अभी भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ो के संपर्क में आने से भी बचा जाए । जनपदवासियों को अपने घरो में रहने की सलाह दी जाती है। सभी लोग हर समय सतर्क रहें और अपने आप को बराबर सुरक्षित रखें। 

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |