वाराणसी में यार्ड रिमॉडलिंग के चलते उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है । लखनऊ से वाराणसी के बीच रूट पर 15 अक्टूबर तक ट्रेने कैंसिल रहेगीं है।
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | वाराणसी में यार्ड रिमॉडलिंग के चलते उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है । लखनऊ से वाराणसी के बीच रूट पर 15 अक्टूबर तक ट्रेने कैंसिल रहेगीं है। इसमें लखनऊ से होकर जाने वाली लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस भी शामिल है। कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार15053 छपरा-लखनऊ को 15 अक्टूबर, 15054 छपरा-लखनऊ को 14 अक्टूबर तक निरस्तकर दी गयी है। इसके अलावा 15107/15108 बनारस-लखनऊ इंटरसिटी तीन से छह अक्टूबर तक निरस्त रहेगी है।
इसी तरह बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस एक से छह अक्टूबर, देहरादून-बनारस दो से सात अक्टूबर, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक से छह अक्टूबर, आनंद विहार-बनारस गरीब रथ दो से छह अक्टूबर तक, नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ दो से सात अक्टूबर, बनारस-आनंद विहार गरीब रथ एक से पांच अक्टूबर तक निरस्त की गई है।
इसी तरह अलग अलग तारीखों में कोलकाता-अमृतसर दुर्गनिया, हावड़ा-बिकानेर, हावड़ा-लालकुआं, टाटानगर-अमृतसर, उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है। जबकि यार्ड रिमॉडलिंग के कारण डिब्रूगढ़-नई दिल्ली, 20505 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ तीन से 14 अक्टूबर तक, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ और 20506 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली चार से 15 अक्टूबर तक बदले हुए मार्ग लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन व छपरा जंक्शन के रास्ते से चलेगी।
इसके अलावा लखनऊ-गया एकात्मकता एक्सप्रेस सात व 14 अक्टूबर और गया जंक्शन-लखनऊ एकात्मकता एक्सप्रेस आठ व 15 अक्टूबर को प्रतापगढ़ के बजाय सुल्तानपुर के रास्ते ही चलाई जाएगी। इसी तरह 11071/11072 कामायनी एक्सप्रेस और 11107/11108 बुंदेलखंड भी अलग-अलग तारीखों में बदले हुए रूट से संचालित होंगी।