गरीब महिला का खपैरेल नुमा कच्चा मकान जमींदोज , खुले आसम्मान में रहने को मजबूर

गरीब महिला का खपैरेल नुमा कच्चा मकान जमींदोज , खुले आसम्मान में रहने को मजबूर

ग्राम सभा रैथा निवासिनी सरिता विश्वकर्मा का खपरैल नुमा कच्चा मकान शुक्रवार की सुबह भरभरा कर जमींदोज हो गया |

गरीब महिला का खपैरेल नुमा कच्चा मकान जमींदोज , खुले आसम्मान में रहने को मजबूर
फोटो -गिरे घर की महिला को समझाते प्रधान प्रतिनिधि दिलशेर भाई

By-Diwakar Rai /धीना,चंदौली |धीना थाना अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैथा निवासिनी श्री मती सरिता विश्वकर्मा का खपरैल नुमा कच्चा मकान शुक्रवार की सुबह भरभरा कर जमींदोज हो गया |जिससे घर में रखा खाने पीने का समान, नगदी सहित बर्तन चारपाई बिस्तर सब मलवे में दबकर बर्बाद हो गया |

संयोग अच्छा रहा कि यह मकान रात्रि में नहीं गिरा नहीं तो उसी सोइ सरिता देबी की इहलीला समाप्त हो गयी होती | वह शौच के लिये बाहर सिवान में गयी हुई थी |वापस आयी तो घर जमींदोज देखर सन्न रह गयी और फुट फुट कर रोने लगी उसके रोने धोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी |

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मु. दिलशेर ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला को ढाढ़स बधाया और अपने तरफ से हर तरह से सहयोग करने और जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री आवास दिलाने हेतु आश्वासन दिया | मोबाइल से क्षेत्रीय लेखपाल बृजेश यादव को घटना से अवगत कराया, जिस पर हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकरगिरे घर का मौका मुवायना कर नुकसान हुए  कि रिपोर्ट से तहसीलदार सकलडीहा को रिपोर्ट भेंजी |और महिला को ढाढ़स बधाया |

गरीब महिला का खपैरेल नुमा कच्चा मकान जमींदोज , खुले आसम्मान में रहने को मजबूर
फोटो -गिरे मकान को मुक बैठकर निहारती सरिता विश्वकर्मा


प्राप्त विवरण अनुसार धीना थाना क्षेत्र के रैथा निवासिनी सरिता विश्वकर्मा, ढोलन विश्वकर्मा की दूसरी पत्नी है, इसके एक संतान प्रद्युम्न विश्वकर्मा था जिसकी एक ट्रेन दुर्घटना में विगत वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है |अपने पति से अलग रहकर दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन बसर इसी घर में रहकर कर रही थी |घर जमींदोंज हो जाने से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गयी है |


प्रधान प्रतिनिधि मु दिलशेर और हल्का लेखपाल बृजेश यादव ने मौके पर पहुंचकर महिला को ढाढ़स बधाया और क्षति का आकलन कर उच्चधिकारियों को रिपोर्ट भेंजा |ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सरिता विश्वकर्मा को आर्थिक सहयोग व प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने की मांग की है |


🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |