उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव हुआ है।शनिवार को भी बारिश का यह सिलसिला जारी रहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से ही मौसम में बदलाव हुआ है। शुक्रवार रात को रुक-रुक बारिश होती रही। जिससे लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली है। वहीं शनिवार को भी बारिश का यह सिलसिला जारी रहा है।
मौसम विभाग की Today weather report के अनुसार शुक्रवार की तरह शनिवार को भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से लखनऊ, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, बस्ती, सुलतानपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर समेत 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं करीब 18 जिलों में हल्की बारिश की बात बताई जा रही है। इसके अलावा बिजली गिरने की भी संभावना अधिक है।
राजधानी लखनऊ में रात को हल्की बारिश हुई है । हालांकि, Today eather report केअनुसार कल शाम से ही मौसम सुहाना हो गया था। वहीं, शनिवार सुबह भी हल्की बारिश हुई। कुछ देर के लिए बारिश रुकी, लेकिन 11 बजे के बाद एक बार फिर जमकर बारिश शुरू हो गई। वैसे,लखनऊ में शुक्रवार को 47.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।