सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि वे मंत्री जरूर बनेंगे | आज बार फिर बड़ा दावा किया है |
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है कि वे मंत्री जरूर बनेंगे | आज वे एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि मेरे मंत्री न बनने की बात में अभी कोई सच्चाई नहीं है, मैं मंत्री अवश्य बनूंगा।
उन्होंने कहा कि मेरे मंत्री बनने और न बनने का फैसला विपक्ष नहीं कर सकता है। श्री राजभर ने कहा कि मैं एनडीए का हिस्सा हूँ और केंद्र तथा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इसको लेकर कोई फैसला करेगा। राजभर ने कहा कि विपक्ष के लोग फिजूल में ही परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तय है कि मेरे मंत्री बनने से कई विपक्षियों को सदमा जरूर लगेगा।
गौरतलब हो कि हाल ही में संपन्न हुए घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को शिकस्त मिल गई है। इस चुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने काफी वोटों से जीत दर्ज की है। चुनाव से पूर्व इस तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी कि ओपी राजभर को घोसी सीट पर विजय मिलने होने के बाद ही बीजेपी सरकार में मंत्री पद देगी । जबकि नतीजा ठीक उल्टा पड़ गया | चुनाव भाजपा के पक्ष में नहीं आने पर अब राजनीतिक गलियारों में ओपी राजभर को मंत्री नहीं बनाये जाने की चर्चाएं तेज हो रही हैं।