राजधानी में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने महिला आरक्षण बिल लाकर महिलाओं को ठग दिया है।
![]() |
| कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पत्रकारों से बातचीत |
पत्रकार वार्ता में महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बोला हमला
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट, लखनऊ। राजधानी में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी ने महिला आरक्षण बिल लाकर महिलाओं को ठग दिया है। उन्होंने महिला आरक्षण बिल के सम्बन्ध में केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने महिलाओं के लिए थाली सजाई और मुंह तक निवाला पहुंचते ही उनसे कहा कि रुक जाओ और अभी इंतजार करो। जिस तरह कानपुर में ठग्गू के लड्डू की पंचलाइन ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं है। उसी टैगलाइन का बीजेपी सरकार इस्तमाल करती रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं थीं । इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने महिला आरक्षण बिल पेश किया और हम सब ने मिलकर इस बिल को पास कराया। लेकिन सरकार की 2 शर्तों की वजह से ये बिल जल्द पास नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक यह बिल 2029 में लागू होगा। जबकि, बीजेपी के मंत्री और सांसदों के मुताबिक 2039 से पहले लागू नहीं होगा।
सुप्रिया ने कहती हैं कि बीजेपी की नीति और नीयत में खोट नहीं होती तो ये बिल जरूर लेकर आती। असलियत ये है कि राज्यों में अपनी हार और अडानी का महाघोटाला छुपाने के लिए बीजेपी ने पहले इंडिया का नाम बदलने की राजनीत की और जब उससे काम नहीं बना तो महिला आरक्षण बिल लेकर आ गई। सुप्रिया श्रीनेत ने महिला आरक्षण बिल में ओबीसी महिला आरक्षण और जातिगत जनगणना की भी मांग उठाई ।


