ट्रेन के एसी कोच में विदेशी यात्रियों को ये टारगेट करते थे, इनके पास से 4 लाख 52 हजार भारतीय करेंसी बरामद हुआ है |
चन्दौली | डीडीयू जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त टीम ने को बड़ी कामयाबी मिली है | चार अंतरप्रांतीय चोरों को गिरफ़्तार किया गया हैं | ट्रेन के एसी कोच में विदेशी यात्रियों को ये टारगेट करते थे, इनके पास से 4 लाख 52 हजार भारतीय करेंसी बरामद हुआ है |
इनके पास से जापानी मुद्रा और सिंगापुर करेंसी भी बरामद हुयी है | सभी बदमाशों पर पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई जा रही है | यह धर पकड़ डीडीयू जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त टीम की बड़ी कामयाबी मानीं जा रही है |