चंदौली : सड़क पर चढ़ा शुरूर, जेल जाओगे जरूर , पिछले 02 दिनों में 450 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही

चंदौली : सड़क पर चढ़ा शुरूर, जेल जाओगे जरूर , पिछले 02 दिनों में 450 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही

एसपी  डा0 अनिल कुमार ने सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें वालों पर कारवाई के निर्देश दिया हैं | "आपरेशन सड़क पर शुरूर" चलाकर पुलिस उतारेगी नशेबाजों का नशा | 

फाइल फोटो 

👉पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने दिए खुलेआम नशेबाजी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
👉कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति किया जा रहा जागरूक
👉कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है मकसद 
👉नशे के कारण परिवार को बिखरने से बचाना व युवा पीढ़ी को इस ज़हर से दूर रखना चन्दौली पुलिस का उद्देश्य

By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली
 
 पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल के निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस द्वारा "आपरेशन सड़क पर शुरूर" अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 

अब तक चलाए गए अभियान के दौरान पिछले 02 दिनों के अन्दर ऐसे 450 से अधिक लोगों के विरुद्ध 34 P. Act./290 IPC के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रहीं बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।

 पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने इस सम्बन्ध में कहा कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को "आपरेशन सड़क पर शुरूर" अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा।

🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |