विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का त्वरित निस्तारण करना प्राथमिकता :डी के पाण्डेय

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का त्वरित निस्तारण करना प्राथमिकता :डी के पाण्डेय

नवागत विद्युत वितरण उपखण्ड अधिकारी डी के पाण्डेय ने पत्र-प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का त्वरित निस्तारण करना मेरी प्राथमिकता में है |

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का त्वरित निस्तारण करना प्राथमिकता :डी के पाण्डेय
फोटो -उपखण्ड अधिकारी कमालपुर डी के पाण्डेय

👉विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना व प्राथमिकी दोनों होगी कार्रवाई 

By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली
 
धीना | नवागत विद्युत वितरण उपखण्ड अधिकारी डी के पाण्डेय ने रैथा कोठी में एक प्रेस वार्ता में पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का त्वरित निस्तारण करना मेरी प्राथमिकता में है | 

"मेरा प्रयास होगा कि जो मेरे अधिकार क्षेत्र में है विद्युत ऊपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े उन्हें रोज-रोज कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े |"

क्षेत्र निर्वाध रूप से रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई लोगों को मिलती रहे |क्षेत्र में विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी |जो नया कनेक्शन लेना चाहें अपने विद्युत लोड बढ़ाना चाहें तुरंत किया जायेगा |

क्षेत्र का भ्रमण कर अपने अधीनस्थ अवर अभियंता  को साथ लेकर उनसे विचार विमर्श कर विद्युत आपूर्ति में जहाँ भी बाधा आ रही है पुराने जर्जर तार बदलना जो भी समस्या इससे जुडी होगी दूर किया जायेगा | विद्युत बकाये की वसूली की जायेगी बकाये उपभोक्ताओं को किस्त रूप में बकाया धनराशि जमा करने पर बरियता दी जायेगी |

शासन की मंशा के अनुसार जितनी ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति होनी है की जायेगी |लाइन में ब्रेक डाउन को जल्दी ठीक करके सुगम विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी | उन्होंने विद्युत चोरी करने वालों को सख्त लहजे में कहा कि पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी साथ ही यह भी कहा कि अनावश्यक बिजली खर्च न करें जरूरत पड़ने पर विद्युत उपभोग करें |

उक्त अवसर पर अवर अभियंता डाल चंद, लाइन मैन मुन्ना अंसारी, गुड्डू अली, सद्दाम, बजरंगी, टीपू मौर्या, आलोक मिश्राआदि उपस्थित रहे |



🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |