बलुआ पुलिस ने 02 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के माल व नगद रूपए बरामद

बलुआ पुलिस ने 02 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के माल व नगद रूपए बरामद

बलुआ पुलिस ने सोमवार देर रात्रि को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दौरान दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया | 

बलुआ पुलिस ने 02 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के माल व नगद रूपए बरामद

By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print

चहनियां /  चंदौली | बलुआ पुलिस ने सोमवार देर रात्रि को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दौरान दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया | पुलिस के अनुसार  तिरगांवा बैरियर के पास से सोनू गौड़ उर्फ भूसी पुत्र स्व0 रघुवीर प्रसाद उम्र 25 वर्ष नि0ग्रा0 उतड़ी थाना बलुआ जनपद चन्दौली और चंदन पुत्र रामजी हरिजन उम्र 22 वर्ष नि0ग्रा0 अगस्तीपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली को समय रात्रि 02.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से मु0अ0सं0 -199/2023 धारा 457/380/411 भादवि में चोरी गये 2250 रुपये व मु0अ0स0 75/2023 धारा 380/ 411 भादवि0 में चोरी गये एक अदद बोरे में एक अदद इन्वर्टर तथा एक अदद  इन्वर्टर की बैटरी LUMINOUS कम्पनी का सील सर्व मुहर  तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल (Hero Honda CD Deluxe) बरामद की गयी है । जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की गई।

पूछताछ में अभियुक्त सोनू गौड़ उर्फ भूसी और चंदन ने बताया कि हम दोनों व्यक्ति साथ मिलकर मोटरसाइकिल Hero Honda CD Deluxe वाहन सं0 UP 67 C 9289  से आस पास के क्षेत्रों में छोटी मोटी चोरियां करते हैं और चोरी के सामान को बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं, इन्वर्टर बैट्री के संबंध में बताये कि लगभग 06 माह पूर्व कैथी गांव में पंचायत भवन में हम लोगों ने चोरी की थी । 

उसी चोरी का इन्वर्टर व  बैट्री है, पंचायत भवन कैथी में हुई चोरी के अन्य सामान के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब कम्प्युटर व  सीपीयू हम लोगों घूम-घूम कर कबाड़ खरीदने वाले को बेच दिया था और लगभग एक महीना पूर्व गुरेरा गांव में  नरेन्द्र यादव के घर हम लोगों ने मिलकर चोरी किया था, इस चोरी में हमें 16000 रू0 नगद मिले थे जिसमें से खर्च होने के बाद 2250 रुपये हम लोगों के पास बचे हैं ।  

बरामदगी का विवरण-

1. 199/2023 धारा 457/380/411 भादवि में चोरी गये रुपयों में से शेष बचे 2550 रुपये सील सर्वमुहर ।
2. मु0अ0स0 75/2023 धारा 380/411 भादवि0 में चोरी गया एक अदद बोरे में एक अदद इन्वर्टर का तथा एक अदद  इन्वर्टर की बैटरी LUMINOUS कम्पनी सील सर्वमुहर ।
3. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल Hero Honda CD Deluxe वाहन सं0 UP 67 C 9289 ।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.|