कवि सम्मेलन : 'सोए हुए शेर की तलाश मांगता है देश, एक बार फिर से सुभाष मांगता है देश'

कवि सम्मेलन : 'सोए हुए शेर की तलाश मांगता है देश, एक बार फिर से सुभाष मांगता है देश'

उपजा, हिंदी साहित्य अकादमी और संस्कार भारती के तत्वावधान में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया ।


 👉उपजा, हिंदी साहित्य अकादमी और संस्कार भारती का संयुक्त आयोजन
👉धानापुर में जल्द निर्मित होगा उपजा भवन : ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह


धानापुर, चंदौली । माया मंगलम वाटिका में उपजा, हिंदी साहित्य अकादमी और संस्कार भारती के तत्वावधान में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख अजय सिंह व सन्तोष यादव के साथ एसडीएम मनोज कुमार पाठक, सीओ राजेश कुमार राय एवं सीओ अनिरुद्ध सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

वीर रस के कवि सौरभ जैन सुमन की कविता 'सोए हुए शेर की तलाश मांगता है देश, एक बार फिर से सुभाष मांगता है देश' पर पूरा पंडाल भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

देश भर से आए नामचीन कवियों डॉ अनामिका सिंह, निधि गुप्ता कशिश, नजर इलाहाबादी, मनीष मधुकर, डॉ प्रशांत सिंह, सुरेश अकेला, कल्याण सिंह विशाल, कृष्णा मिश्रा, रोहित पांडेय ने अपनी कविताओं से श्रोताओं की खूब गुदगुदाया और तालियां बटोरीं। ख्यातिलब्ध हास्यकवि दमदार बनारसी ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों को देर रात तक बैठे रहने पर विवश कर दिया। 

कवि सम्मेलन : 'सोए हुए शेर की तलाश मांगता है देश, एक बार फिर से सुभाष मांगता है देश'

इसके पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने धानापुर में भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही उपजा भवन के निर्माण का भरोसा दिया। कवि सम्मेलन में आए हुए अतिथियों, समाजसेवियों के साथ सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को जिलाध्यक्ष दीपक सिंह के साथ अलग अलग पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी डीडीयूनगर अनिरुद्ध सिंह, उपजा के प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, शिक्षाविद राजेन्द्र प्रताप सिंह, एवं धनंजय सिंह, डीवीएम संयोजक गोविंद उपाध्याय, राजेश सिंह, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल, रविशंकर पांडेय, सुरेश यादव, आशुतोष सिंह मिंटू, मोहन भाई, प्रमोद सेठ, इम्तियाज खान, राजन खान, विमल सिंह, मनीष सिंह आदि सैकड़ों महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे। संचालन आशीष विद्यार्थी ने किया।


🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.|