नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना में आवेदन कर फ्री में पाएं 10,000 से रू0 15,000 का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र

उप दुग्धशाला विकास अधिकारी चंदौली ने बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना अंतर्गत दुग्ध विकास अनुभाग द्वारा जनपद चन्दौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है । 

नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना में आवेदन कर फ्री में पाएं 10,000 से रू0 15,000 का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र

👉मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालकों को दिया जायेगा प्रोत्साहन पुरस्कार, जानें-पूरी शर्तें  

चंदौली | उप दुग्धशाला विकास अधिकारी चंदौली ने बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना अंतर्गत दुग्ध विकास अनुभाग द्वारा जनपद चन्दौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है । मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत रू10,000 अथवा रू0 15,000 तक का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र पाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा । 

 इस योजना के संबंध में निम्नलिखित बातें बताईं: -

यह योजना प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू है।

इस योजना के अन्तर्गत गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी नस्ल की गायों का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन उच्च स्तर का होने पर (निर्धारित मानकों के अनुसार) चयनित गौ पालकों को रू0 10,000 अथवा रू0 15.000 की प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। एक गाय के जीवन काल में केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ पशुपालक को । पुरस्कार गायों के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय व्यात के लिए लागू है।

 • प्रगतिशील गौपालक को अधिकतम 2 गाय प्रति पशुपालक के लिए केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ अनुमन्य होगा।

योजना केवल व्यक्तिगत लाभार्थी हेतु अनुमन्य है।

आवेदन पत्र गाय की ब्यात की तिथि से 45 दिन के अन्दर प्रस्तुत करना होगा। इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश 
विभागीय पोर्टल https://updairydevelopment.gov.in/ एवं http://www.animalh usb.upsdc.gov.in/en पर तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, दुग्धशाला विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, खण्ड पशुचिकित्सा अधिकारी के कार्यालयों में उपलब्ध है, तथा अधिक जानकारी के लिये अपने जनपद के उक्त कार्यालयों से सम्पर्क करके शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।

🔷🔷सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.|