राजधानी के पीजीआई थाने में पीड़िता ने तहरीर देकर पति समेत ससुराल के पांच सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
लखनऊ, पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट ।राजधानी के पीजीआई थाने में पीड़िता ने तहरीर देकर पति समेत ससुराल के पांच सदस्यों पर गंभीर आरोपलगते हुए न्याय की गुहार लगाई है हैं। पीड़िता ने बताया कि तेलीबाग के पोसियाना खिरवर निवासी सूरज सिंह चौहान से उसका नौ साल से संबंध है। वह अब तक शादी का झांसा देता रहा। दहेज नहीं देने के कारण उसने मुझसे शादी नहीं की।
कुछ दिन पहले मुझे जानकारी मिली की सूरज चुपके से दूसरी शादी कर रहा है। जब मैनें इसकी शिकायत थाने में की तो पुलिस ने समझौता करा दिया। इसके बाद सूरज ने अपने परिवार से अलग रहने का फैसला किया। इसके बाद इसी वर्ष 17 जनवरी को मन्दिर में मेरा विवाह हो गया ।
शादी के कुछ दिन बाद ही पति समेत ससुराल वालों ने मारपीट किए । उनसे किसी तरह भाग करके जान बचाई है। तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।