दानापुर मंडल के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को पटरी से उतर गए | इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हो गए।
बक्सर / बिहार। दानापुर मंडल के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार की रात को पटरी से उतर गए | इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हो गए। बचाव व राहत कार्य जोरों पर जारी है |
यह दुर्घटना रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 70 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना एम्स ले जाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हम ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता करेंगे।’’ उन्होंने घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्तकिया । मंत्री ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी डिब्बों की जांच कर ली गई है।
बता दें कि 23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी और इसे करीब 33 घंटे की यात्रा के बाद कामाख्या पहुंचना था। एक स्थानीय निवासी हरि पाठक ने बताया, ‘‘ ट्रेन सामान्य रफ्तार से आ रही थी लेकिन तभी तेज आवाज सुनाई दी और ट्रेन से घना घुंआ उठना शुरू हो गया । हम देखने के लिए भागे कि क्या हो गया है। हमने देखा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है और एसी कोच सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हुए।