आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी की रिहाई की मांग को लेकर चन्दौली में सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक पत्रक एसडीएम चकिया को सौंपा गया |
चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट | आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी की रिहाई की मांग को लेकर चन्दौली में सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक पत्रक एसडीएम को सौंपा गया | पत्रक में मांग की गयी कि दारापुरी की कल गोरखपुर में हुई गिरफ्तारी को हम अनुचित मानते हैं। हम आपसे उनके समेत पत्रकार सिद्धार्थ रामू और अन्य निर्दोष लोगों की रिहाई की मांग करते है।
पूर्व आईजी और ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. आर. दारापुरी जी ने कल गोरखपुर में अंबेडकर मोर्चा के दलित नागरिक अधिकार समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर हिस्सा लिया था। वे होटल रामा में रात्रि विश्राम के बाद लखनऊ लौटने वाले थे कि सुबह ही पुलिस आकर उन्हें थाने ले जाने के लिए कह रही है। वह अस्वस्थ भी हैं, ऐसे में पुलिस द्वारा थाने ले जाने का कोई औचित्य नहीं है। मा. मुख्यमंत्री YogiAdityanath जी अनुरोध है कि तत्काल इसे संज्ञान में लें और उन्हें ससम्मान लखनऊ लौटने दें |
राज्य कार्य समिति सदस्य आईपीएफ व प्रभारी मजदूर किसान मंच चंदौली के अजय राय ,राज्य कार्य समिति सदस्य व जिला संयोजक चंदौली आईपीएफ अखिलेश दूबे ने बताया की एक 80 साल के पार्किनसन के मरीज़ को जेल में डालकर बहुत सरकार चैन की नींद सो रही है | दारापुरी जी का जुर्म बस इतना है कि गरीब वंचितों के लिए जमीन की मांग की थी। हम सब उत्तर प्रदेश सरकार से उनकी तुरंत रिहाई की मांग करते हैं !